New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/hasan-ali-misbehaved-with-indian-cricket-fans-in-pak-vs-sa-match-video-went-viral.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Hasan Ali: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर लगभग समाप्त हो चुका है. शुरुआती 6 में से 4 मैच हारकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बीच टीम के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच हुए मैच का है. वीडियों में बाउंड्री लाइन फिल्डिंग कर रहे हसन अली (Hasan Ali) भारतीय फैंस को अश्लील इशारे करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल, मैच के दौरान भारतीय फैंस अफगानिस्तान टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी पर उन्हें चियर कर रहे थे. ये पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को बर्दाश्त नहीं हुआ और वे बदतमीजी पर उतर आए.
हसन अली (Hasan Ali) की जगह विश्व कप 2023 में नहीं बन रही थी. वे एशिया कप 2023 के लिए भी पाकिस्तानी टीम से बाहर थे. लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे इस गेंदबाज को तब विश्व कप की टीम में शामिल किया गया जब एशिया कप में गेंदबाजी के दौरान नसीम शाह इंजर्ड हो गए. नसीम की इंजरी हसन अली के लिए वरदान साबित हो गई.
बुखार की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से बाहर रहे हसन अली (Hasan Ali) ने विश्व कप 2023 में ठीक ठाक गेंदबाजी की है. वे थोड़े महंगे जरुर रहे हैं लेकिन उन्हें विकेट निकालने में सफलता मिली है. 5 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. वैसे उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो 65 मैचों में वे 99 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान 4 बार वे पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 5 विकेट हैं.