मुंबई इंडियंस को RCB के खिलाफ मैच से पहले तगड़ा झटका, ये खूंखार बल्लेबाज हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान

Published - 11 Apr 2024, 11:52 AM

Harvik Desai replaces Vishnu Vinod in Mumbai Indians in IPL 2024

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में आए दिन रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है. 11 अप्रैल यानी आज मुंबई बनाम आरसीबी के बीच वानखेड़ स्टेडियम में भिड़ंत देखने को मिलेगी. अब तक 4 मैच खेल चुकी मुंबई इंडियंस को 3 मैच में हार मिल चुकी है, जबकि पिछले मुकाबले में मुंबई (Mumbai Indians) दिल्ली को हराकर जीत का खाता खोला था.

वहीं आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले MI का अहम बल्लेबाज़ चोट के कारण बाहर हो गया है, जोकि मुंबई के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि इस खिलाड़ी के बाहर होते ही मुंबई ने रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है.

चोटिल हुआ Mumbai Indians का ये खिलाड़ी

  • आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैच में स्क्वाड का हिस्सा रह चुके विष्णु विनोद चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो चुके हैं. अभ्यास सत्र में उन्हें आर्म में चोट लग गई थी.
  • विनोद मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा थे. हालांकि अब तक वे अंतिम एकादश में मौका नहीं बना पाए थे. टीम में स्टार खिलाड़ियों की वजह से हार्दिक पंड्या ने उन्हें खुद को साबित करने का भी मौका नहीं दिया था.
  • हालांकि अब उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है. टीम ने विष्णु विनोद की जगह पर सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हार्विक देसाई को स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

कौन हैं हार्विक देसाई?

  • 14 वर्षीय हार्विक देसाई भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं. इसके अलावा वे घरेलू टूर्नामेंट में सौराष्ट्र की ओर से हिस्सा लेते हैं. इस सीज़न भी उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में तमिलनाडु के खिलाफ 83 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वो विदर्भ के खिलाफ भी 68 रनों की शानदार पारी खेल चुके हैं.
  • वहीं विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023-24 में उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं अब उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में विष्णु विनोद की जगह की जगह मौका मिला है.
  • विष्णु विनोद को मुंबई ने 20 लाख खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वहीं अब उनकी जगह पर टीम में शामिल हुए हार्विक को भी MI ने 20 लाख देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाएगी.

आईपीएल 2024 के लिए Mumbai Indians का ताज़ा स्क्वाड

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, आकाश माधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहाल वढेरा, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, हार्विक देसाई, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज.

ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक

Tagged:

IPL 2024 Mumbai Indians MI vs RCB Harvik Desai Vishnu Vinod