असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की टीम इंडिया से हुई छुट्टी तो हरभजन सिंह ने इस महान खिलाड़ी को बताया अगला बड़ा दावेदार
Published - 24 Apr 2025, 04:07 PM

Harbhajan Singh : बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को पद से हटा दिया हैं. उनके बाद किस खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. उसे लेकर अभी से चर्चा शुरु हो चुकी है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक पूर्व दिग्गज भारतीय के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने विश्वास दिखाया कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतर कोच साबित हो सकता है. बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए क्या वो भारतीय टीम के साथ काम करने के लिए तैयार है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में जिसकी तारीफ में भज्जी तारीफ करते नहीं थर रहे हैं.
Harbhajan Singh ने असिस्टेंट कोच के लिए सुझाया इस खिलाड़ी का नाम ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/24/DHtPPKc5ou41Z0nbvtrC.jpg)
अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया हैं. उन्हें किस कारण हटाया गया है उसका कारण अभी तक क्लियर नहीं हो सकता है. लेकिन, अब इस बात की चर्चा है कि उनकी जगह किसे मौका दिया जा सकता है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा के नाम का सुझाव दिया. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
“मुझे लगता है कि मौजूदा परिदृश्य में भारतीय टीम के लिए उनसे बेहतर कोई कोच नहीं है''
''बीसीसीआई को उनसे बात करनी चाहिए''
आशीष नेहरा टीम इंडिया का बड़ा नाम है. उन्होंने भारत के लिए तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है. भारत के लिए 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं. इतना ही नहीं साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए मुख्य कोच की भुमिका निभा रहे हैं. उनके नेतृत्व में GT ने पहले सीजन में टाइटल अपने नाम किया. हरभजन सिंह ने उनकी काबिलियत को ध्यान में रखते हुए आगे कहा,
''वह एक बेहतरीन कोच हैं. बीसीसीआई को उनसे पूछना चाहिए कि वह भारतीय टीम के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं. मुझे नहीं लगता कि वह सहमत होंगे क्योंकि वह इतना समय नहीं दे पाएंगे. लेकिन उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है.''