Virat Kohli को फॉर्म में लौटने के लिए क्या करना चाहिए? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया 'गुरु मंत्र'
Published - 21 Jun 2022, 05:54 AM

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म इन दिनों भारतीय क्रिकेट के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस साल भारत को टी20 विश्वकप समेत कई महत्वपूर्ण सीरीज भी खेलनी है।
जिसके लिए विराट का लय में लौटना बेहद जरूरी है, इसके लिए विश्व क्रिकेट के तमाम दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) को कमबैक करने के लिए टिप्स दे रहे हैं। जिसमें अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम भी जुड़ गया है। ग्लेन ने विराट को जोरदार वापसी करने के लिए गुरुमंत्र दिया है।
ग्लेन मैक्ग्रा ने Virat Kohli को दी खास सलाह
ग्लेन मैक्ग्रा अपने समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे, अधिक स्पीड नहीं होने के बावजूद वे बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने में कामयाब हुआ करते थे। रिटायरमेंट के बाद भी वे क्रिकेट से दूर नहीं है। मैक्ग्रा MRF पेस फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं और वे भारत में युवाओं को गेंदबाजी के गुण सिखा रहे हैं। इस दौरान जब उनसे विराट कोहली (Virat Kohli) के हालिया प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली को ब्रेक लेने की जरूरत है।
"एनडीटीवी से बातचीत के दौरान मैक्गा ने कहा कि क्रिकेट ‘कॉन्फिडेंस’ का खेल है और कोहली एक कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं। जब वो लय में होते हैं तो एक के बाद एक रन बनाते हैं, अभी चीजें उनके लिए सही नहीं जा रही हैं ऐसे में यह (क्रिकेट) मुश्किल जगह है। ब्रेक लेना उनके लिए अच्छा है, मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह कैसे वापसी करते हैं। वर्ल्ड कप आने वाला है और भारत को अच्छा करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी।"
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद है Virat Kohli
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद है। इस दौरे पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की टेस्ट सीरीज का इकलौता टेस्ट मैच खेलनाा है, इस सीरीज में भारत को 2-1 की बढ़त हासिल है, इस टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई से होने वाली है। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ही 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
Tagged:
Virat Kohli ENG vs IND 2022 ENG vs IND Virat Kohli Latest News Virat Kohli News ENG vs IND test Glenn McGrath