New Update
![घरेलू क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं है Gautam Gambhir का चमचा, लेकिन BGT के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के देख रहा है ख्वाब](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/08/bH5ht7BnubfGnSaWjBhg.png)
घरेलू क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं है Gautam Gambhir का चमचा, लेकिन BGT के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के देख रहा है ख्वाब Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
घरेलू क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं है Gautam Gambhir का चमचा, लेकिन BGT के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के देख रहा है ख्वाब Photograph: (Google Images)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं. तब से कई युवा खिलाड़ियों को भारत क्रिकेट टीम की जर्सी में डेब्यू करने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1 नहीं बल्कि 2 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ. उससे में एक खिलाड़ी का करीबी माना जाता है. लेकिन, वह खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और दूसरे मैच में ही खराब प्रदर्शन के चलते पोल खुल गई. जिसके बाद आगामी 3 मैचों से कप्तान रोहित शर्मा ने बेंच पर बिठा दिया. वहीं अब वह खिलाड़ी फरवरी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनने की जुगाड़ में लगा है आइए जान लेते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं. जब से टीम इंडिया को लगातार 2 देशों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह की मुंह की खानी पड़ी है. पहला भारत में खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों व्हाइट वॉश होना पड़ा. इस शर्मनाक हार का जख्म भूले भी नहीं थे कि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से रेल दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाह भारत का WTC 2025 के फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया और फैंस का गुस्सा फूट पड़ा.
ऐसे में गौतम गंभीर फैंस के निशाने पर आ गए. उन पर खिलाड़ियों के साथ पक्षपात करने के गंभीर आरोप लगे. उन्होंने टेस्ट स्पेशलिस्ट प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़ अपने चहते हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया. पहले टेस्ट में पिच से मदद मिलने पर 4 विकेट जरूर लिए. लेकिन, कंडीशन विपरीत होने के साथ एडिलेड में उनकी काफी पिटाई हुई और बिना विकेट लिए 86 रन लुटा दिए. हालांकि प्रसिद्ध ka आखिरी टेस्ट में शामिल किया गया तो उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किये.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना जरूर देख रहे होंगे. क्योंकि, एक क्रिकेटर होने के नाते हर भारतीय खिलाड़ी ख्वाहिश होती है कि वह अपने देश के लिए ICC जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करें. लेकिन, उनका इस टूर्नामेंट में चुना जाना संभव नहीं लग रहा है. क्योंकि, भारत के पास पहले से ही सीनियर तेज गेंदबाजों की फौज है. जिनका स्क्वाड में चुना जाना मुश्किल दिख रहा है.
क्योंकि, सिलेक्टर्स अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के साथ जा सकते हैं. इनके अलावा हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी और शिवम दुबे भी तेज गति से बॉलिंग करने का मद्दा रखते हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का ख्वाब देख रहे हर्षित राणा को नजरअंजाद किया जा सकता है. क्योंकि, उनके पास कोई वनडे का कोई अनुभव नहीं है.