इस भारतीय खिलाड़ी को संन्यास लिए बीत चुके हैं 11 साल, लेकिन चाहे तो मिनटों में PCB समेत इन 3 क्रिकेट बोर्ड पर लगा दे बोली

टीम इंडिया का एक स्टार बल्लेबाज को संन्यास लिए हुए 11 साल हो गए हैं. उसके बावजूद भी उस खिलाड़ी के पास PCB से ज्यादा नेटवर्थ है. ये भारतीय खिलाड़ी खड़े खेड़े इन 3 क्रिकेट बोर्ड को खरीद सकता है....

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
इस भारतीय खिलाड़ी को संन्यास लिए हुए हो चुके 11 साल, लेकिन चाहे तो मिनटों में PCB समेत इन 3 क्रिकेट बोर्ड पर लगा सकता बोली 

इस भारतीय खिलाड़ी को संन्यास लिए हुए हो चुके 11 साल, लेकिन चाहे तो मिनटों में PCB समेत इन 3 क्रिकेट बोर्ड पर लगा सकता बोली  Photograph: (Google Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी बड़ी बड़ी बाते करता है. पाक बोर्ड हमेशा बीसीसीआई के अपनी तुलना करने में लगा रहता है जबकि हकीकत यह कि पाक भारतीय बोर्ड के सामने कहीं नहीं टिकता है. उससे ज्यादा समत्ति तो भारत के एक क्रिकेटर के पास है. जबकि उस भारतीय खिलाड़ी को क्रिकेट छोड़े 11 साल हो चुके हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो पाक समेत इन 3 क्रिकेट बोर्ड से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है. 

PCB से ज्यादा है इस भारतीय खिलाड़ी की कुल संपत्ति

PCB से ज्यादा इस खिलाड़ी की कुछ संपत्ति
PCB से ज्यादा इस खिलाड़ी की कुछ संपत्ति Photograph: ( Google Image )

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दुनिया में अपनी लग्जरी लाइफ और शान और शौकत के लिए जाने जाते हैं. बीसीसीआई तमाम क्रिकेट बोर्ड फीस के रूप में  सबसे से ज्यादा पैसा देता है. आईपीएल में खिलाड़ी करोड़ो रूपये कमाते हैं. इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बीसीसीआई तो छोड़िए पैसों के मामले में भारतीय खिलाड़ियों से भी काफी पीछे हैं.

पीसीबी की ₹458 करोड़ (करीब 55 मिलियन डॉलर) की कुल संपत्ति है. जबकि इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पीसीबी से काफी आगे हैं. सचिन के पास सचिन तेंदुलकर $150 मिलियन यानी ₹ 1, 250 करोड़ है. जिसके सामने पीसीबी इर्द-गिर्द भी नहीं टिकता है.

Sachin Tendulkar ने पाक समेत इन क्रिकेट बोर्ड को भी छोड़ा पीछे

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन, आज भी वह कमाई के मामले में करंट खिलाड़ियों से काफी ऊपर है. सचिन अपने आप में के ब्रांड है. उनके पास स्पॉन्सरशिप और एड की कोई कमी नहीं. जहां से वह काफी पैसा जुटाते हैं. इसके अलावा साइड बिजनेस से भी काफी पैसा कमाते हैं. सचिन के पास पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका से भी ज्यादा पैसा है. पैसे के मामले में ये तीनों क्रिकेट बोर्ड काफी पिछे हैं. 

सचिन तेंदुलकर: $150 मिलियन (₹1,250 करोड़)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी): लगभग ₹458 करोड़ (करीब 55 मिलियन डॉलर)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी): लगभग ₹425 करोड़ (करीब 51 मिलियन डॉलर)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए): लगभग ₹392 करोड़ (करीब 47 मिलियन डॉलर)

यह भी पढ़े: बीवी धनश्री के धोखे से नहीं उबर पा रहे युजवेंद्र चहल ने इंस्टा पर खोली पोल! बयां किया हाले दिल, स्टोरी देख मचा बवाल

PCB Sachin Tendukar