बीवी धनश्री के धोखे से नहीं उबर पा रहे युजवेंद्र चहल ने इंस्टा पर खोली पोल! बयां किया हाले दिल, स्टोरी देख मचा बवाल
Published - 08 Jan 2025, 07:45 AM

Yuzvendra Chahal ने बयां की हाले दिल की दास्ता
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/08/GBUgLKqnOsGvYe0kk0GZ.png)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों इंटरनेट पर सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर उनकी तलाक की खबरें उफान पर हैं. खबर है कि चहल और धनश्री एक दूसरे से अलग होने जा रहे हैं. जल्द ही दोनों एक दूसरे से तलाक ले लेंगे. लेकिन, उससे पहले चहल काफी टेंशन में दिख रहे हैं.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें शराब के नशे में धुत्त दिख रहे हैं. फैंस का मानना है कि धनश्री ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया. ऐसे में चहल सोशल मीडिया पोस्ट करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं. उनकी इंस्टा पर एक लेटेस्ट स्टोरी सामने आई है. जिसमें उन्होंने लिखा, ''मौन गहन संगीत है, क्योंकि इसे शोर से ऊपर सुना जा सकता है''. उन्होंने इस कोट के जरिए धनश्री का बिना नाम लिए निशाना साध दिया कि उनके जीवन में कितना शोर और उथल-पुथल मची हुई है. लेकिन, फिर भी वो चुप हैं.
धनश्री वर्मा ने हटाया सर नेम, इंस्टा से किया अनफॉलो
धनश्री वर्मा पर लग चुके हैं अफेयर के गंभीर आरोप
धनश्री वर्मा पर चहल से शादी करने के बाद अफेयर के आरोप लग चुके हैं. उनका नाम भारतीय क्रिकेट श्रेयस अय्यर के साथ जुड़ चुका है. उन्हें अय्यर के साथ डांस करते हुए देखा जा चुका है. वह इफ्तार पार्टी में अय्यर के घर नजर आई थी. वहीं जब धनश्री ने डांस शो झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था तो उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
जिसमें कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर के साथ काफी कोजी फोटो क्लिक कराते हुए नजर आई थीं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का धत्यान खूब खींचा था और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था. हालांकि उन्होंने प्रतीक को अपने दोस्त बताया था. हालांकि बाद ट्रोलिंग के बाद धनश्री ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया था.
Tagged:
Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal