खेलने नहीं बल्कि, फेमस होने के लिए इस युवा खिलाड़ी ने किया है क्रिकेट डेब्यू, बुमराह-विराट कोहली के नाम पर बटोर रहा है फॉलोअर्स
Published - 08 Jan 2025, 06:56 AM

VIrat Kohli: क्रिकेट की दुनिया में फेमस होने का मात्र एक जरिया है सिर्फ खिलाड़ी का प्रदर्शन. अगर, कोई भी खिलाड़ी 22 गज की पट्टी पर अच्छा प्रदर्शन करता है तो विश्व भर की मीडिया में उसे लाइमलाइट मिलती है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस चीज के लिए काफी फेमस हैं.
क्रिकेट में थोड़ी बहुत समझ रखने वाला हर क्रिकेट प्रेमी विराट और बुमराह को भलीभांती जानता है. लेकिन, हम आपको एक खिलाड़ी के बारे में बता रहे जो क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से नहीं बल्कि विराट-बुमराह का नाम का इस्तेमाल कर बुलंदियों पर पहुंचना चाहता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
ये खिलाड़ी Virat Kohli और बुमराह से उलझकर बटोरना चाहता सुर्खियां
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/08/v32Yl1G2aMuGY0iIheJL.png)
विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट की दुनिया का किंग माना जाता है. क्योंकि, उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद उन आयामों को छुआ है. जिनके पाने के लिए बड़े से बड़े क्रिकेटर्स तरसते हैं. लेकिन, कोहली ने 34 साल की उम्र में ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है. तीनों प्ररारू में उनके नाम 81 शतक दर्ज है.
वही दूसरी ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं. उनके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज के रन बनाने से पसीने छूट जाते हैं. बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारत को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हार हुए मैच में वापसी कराई. वहीं ऑस्ट्रेलिया में BGT2024 में 32 विकेट चटकाए. उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को उन्हीं देश में छठी का दूध याद दिला दिया.
वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी सैम कोनस्टास ने बुमराह और विराट से उलझकर सुर्खिया बटोरी चाही. उन्हें नहीं पता कि क्रिकेट में बड़े खिलाड़ियों के साथ पंगा लेकर नहीं बल्कि अच्छा क्रिकेट खेलकर बड़ा बना जाता है. बता दें कि विराट-बुमराह से भिड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स में ठीक ठाक इजाफा हुआ है. इस लड़ाई से पहले सैम कोनस्टास कोई नहीं जानता था.
सैम कोन्सटास अपनी गलती पर हुए शर्मिंदा, सरेआम मांगी माफी
सैम कोनस्टास (Sam Konstas) ऑस्ट्रेलिया के उबरते हुए युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, उनका व्यवहार BGT में समझ से परे रहा. उन्होंने मैदान पर ऐसे रिएक्ट किया जैसे उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेल लिए.
मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह को बुरा भला कहा. जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया उन्हें मुंह की खानी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें इस गलत आचरण के लिए गलत ठहराया. आखिरी टेस्ट के आखिरी ओवर में औच्छी हरकत की और बमुराह के ओवर में देरी करानी के लिए कोशशि की. जिसके लिए उन्होंने सरेआम अपनी गलती स्वीकर की और कहा,
"जसप्रीत बुमराह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं' मैं वहां थोड़ा समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था ताकि उन्हें दूसरा ओवर न मिले' लेकिन बुमराह ने ही जीत हासिल की। अगर ऐसा दोबारा होता, तो शायद मैं कुछ नहीं कहता.''
Tagged:
Virat Kohli australia cricket team ind vs aus jasprit bumrah BGT 2024-25