गौतम गंभीर ने नवीन उल हक के जरिए फिर लिया विराट कोहली से पंगा, भारतीय फैंस का खौल जाएगा खून

Published - 23 Sep 2023, 10:15 AM

Gautam Gambhir ने नवीन उल हक के जरिए फिर लिया विराट कोहली से पंगा, भारतीय फैंस का खौल जाएगा खून

Gautam Gambhir: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आपको बता दें कि युवा अफगान गेंदबाज 23 सितंबर को अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अफगानी खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस खिलाड़ी को शुभकामनाय दे रहे है. इस दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी और नवीन की आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी अफगानी गेंदबाज को जन्मदिन की बधाई दी है.

Gautam Gambhir ने नवीन उल हक को बधाई दी

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने सोशल मीडिया पर नवीन उल हक की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'हैप्पी बर्थडे नवीन, तुम जैसे बहुत कम लोग होते है इसलिए कभी मत बदलना. मालूम हो कि इस साल अफगानिस्तान के नवीन उल हक का नाम काफी चर्चा में रहा. हालांकि, यह गेंदबाज अपने प्रदर्शन या किसी अन्य वजह से सुर्खियों में नहीं आया. इस गेंदबाज के सुर्खियों में आने का मुख्य कारण था. आईपीएल 2023 में हुई टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली से लड़ाई।

विराट कोहली और नवीन के बीच तीखी बहस

Virat Kohli-Naveen-ul-Haq dispute

मालूम हो कि आईपीएल 2023 में बैंगलोर और लखनऊ के बीच मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच काफी बहस हुई थी. मैच खत्म होने के बाद नवीन विराट से हाथ मिलाते हुए कुछ कहते नजर आए. ये तस्वीरें और वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी. टीम के अन्य सदस्यों को बचाव के लिए आना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी शामिल हुए.

नवीन और गंभीर हुए ट्रोल

इस लड़ाई में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अपनी टीम के साथ नवीन उल हक का साथ देते नजर आए. गंभीर को विराट से काफी बहस करते हुए भी देखा गया. यह पूरी घटना काफी समय तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही. इस घटना के बाद विराट, नवीन और गंभीर पर जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा इस घटना के बाद नवीन और गौतम को अक्सर विराट कोहली के फैंस ट्रोल भी करते हैं, जिनके वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने उड़ाया हिन्दू रीति-रिवाजों का मजाक, गणेश पूजा के दौरान कर डाली ये शर्मनाक हरकत, VIDEO हुआ वायरल