Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया से आराम कर रहे विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गणेश चतुर्थी मनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो को लेकर स्टार खिलाड़ी पर हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाने का आरोप लग रहा है.
Virat Kohli का वीडियो वायरल
दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अपने घरों में भगवान गणेश की पूजा कर रहे हैं. इस मौके पर विराट कोहली (Virat Kohli) भी भगवान गणेश की पूजा करते नजर आए. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जहां वह अपने करीबी दोस्त के घर गणेश पूजा के लिए गए हैं. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार खिलाड़ी ने काला कुर्ता पहना हुआ है. इसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं।
कई लोगों ने पहनावे पर आपत्ति जताई
लेकिन कई लोग विराट कोहली (Virat Kohli) की इस डड्रेस पर आपत्ति जता रहे हैं. जिसका कारण है कि विराट ने काले कपड़े पहने हैं, जो पूजा के दौरान नहीं पहने जाते. आपको बता दें कि कई लोग विराट को अपना आदर्श मानते हैं. इस वजह से वह खिलाड़ी की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं. आपको बता दें कि विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें –
Virat Kohli taking blessings from Lord Ganesha 🙌
A lovely video 😍#ViratKohli | #GaneshChaturthi | #CricketTwitter pic.twitter.com/m5E8sRYEmc
— CricWatcher (@CricWatcher11) September 22, 2023
विराट कोहली ने भी किया गणपति का स्वागत
हालाँकि, इन सबके आधार पर विराट कोहली (Virat Kohli) के धर्म के प्रति समान का आकलन करना सही नहीं होगा. क्योंकि विराट खुद बहुत पूजा-पाठ करने वाले इंसान हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli)और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी मुंबई स्थित अपने आवास पर इको-फ्रेंडली गणपति का स्वागत किया है. अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने घर लाए गए गणपति की पूजा की तस्वीर भी शेयर की थी.
इसके अलावा अगर स्टार खिलाड़ी के मौजूदा फॉर्म की बात करें तो बता दें कि किंग कोहली इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में उन्होंने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया था. भारत के चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बल्ले से कहर बरपाया और 122 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें : “वो जिद्दी है इसीलिए…”, श्रीसंत ने बताई संजू सैमसन की सबसे बड़ी गलती, इस वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका