'ये फालतू है...', रवि शास्त्री को गौतम गंभीर ने बताया बकवास, दे दिया ऐसा बयान दिग्गज को लग सकती है मिर्ची

Published - 23 Aug 2023, 11:16 AM

Gautam gambhir gave big statement on Ravi Shastri

Gautam Gambhir: पिछले कुछ दिनों से इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि भारत को घरेलू मैदान पर होने वाले विश्व कप के लिए किस टीम का चयन करना चाहिए। कई क्रिकेट पंडितों की राय है कि भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए। लेकिन टीम में कितने बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए, इसे लेकर मतभेद है।

इस बारे में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि प्लेइंग 11 में 3 बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए। लेकिन अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जो दिग्गज को बुरा लग सकता है।

Gautam Gambhir ने दिया चुभने वाला बयान

Gautam Gambhir will ruins Virat Kohli and this player career as becomes chief selector

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों से टीम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे बल्लेबाज बाएं हाथ से खेले या दाएं हाथ से, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। गंभीर का कहना है कि चयन खिलाड़ी के प्रदर्शन और फॉर्म को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए, कितने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को टीम में लिया जाए इसका कोई मतलब नहीं है।

गौतम गंभीर ने शास्त्री के बयान को बताया बकवास

स्टार स्पॉट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि,

"बल्लेबाज बाएं हाथ का है या दाएं हाथ का, यह महत्वपूर्ण नहीं है। किसी भी खिलाड़ी का चयन उसके फॉर्म के आधार पर ही किया जाना चाहिए। मैं देख रहा हूं कि इस बारे में काफी चर्चा हो रही है। लेकिन मेरी राय में यह बहुत बेकार चर्चा है। आप किसी खिलाड़ी की गुणवत्ता देखते हैं, न कि वह किस हाथ से बल्लेबाजी करता है। अगर आप जानते हैं कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं। तो बाएं हाथ के बल्लेबाज को चुनने की कोई जरूरत नहीं है।"

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा,

"बाएं हाथ के बल्लेबाज के इतने प्रभावशाली होने की संभावना नहीं है। अगर आपके बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं और फॉर्म में भी हैं। अगर तिलक वर्मा अच्छा खेल रहे हैं तो उन्हें टीम में रखा जाना चाहिए। अगर अय्यर-राहुल अच्छा खेल रहे हैं तो उन्हें भी टीम में चुना जाना चाहिए।"

रवि शास्त्री ने क्या कहा?

रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि विश्व कप के लिए भारतीय टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने चाहिए। रवि शास्त्री ने यह कहानी पहली बार नहीं बताई है बल्कि उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अंतर को जल्द भरने की जरूरत है। अब उनके इस बयान को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Tagged:

team india Gautam Gambhir asia cup 2023 Ravi Shastri