वरुण चक्रवर्ती की तरह ही अब इस बूढ़े गेंदबाज की गौतम गंभीर कराएंगे टीम इंडिया में वापसी, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 जिताने का रखता है दम
Published - 20 Apr 2025, 05:34 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारत में खेली जा रही दुनिया की सबसे बड़ी लीग में विश्व के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। वहीं, इस लीग में कुछ भारतीय खिलाड़ी इस आस से भी भाग रहे हैं कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वह दोबारा टीम इंडिया वापसी कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उसे काफी लंबे समय से टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को एक और मौका दे सकते हैं। जिस तरह से गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया अब इस खिलाड़ी पर भी वह दांव लगा सकते हैं।
आईपीएल में मचाया तूफान
भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 15 अप्रैल को खेले गए पंजाब किंग्स बनाम केकेआर मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख ही बदलकर रख दिया था। एक समय ड्राइविंग सीट पर बैठी केकेआर को युजवेंद्र चहल ने चार चटकाकर एकदम से बैक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया था।
जिस मैच को केकेआर आसानी से अपनी झोली में डालने की सोच रहा था उसी मैच में चहल ने अपनी गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए थे। वहीं, रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी चहल ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। चहल के इस घातक प्रदर्शन को देखने के बाद वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें एक बार फिरटी20 टीम में मौका दे सकते हैं।
गंभीर देंगे एक और चांस
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच 13 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेला था, जहां पर उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा था। इसके बाद उन्हें अचानक टीम से ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में चुना गया था। मगर वह पूरे टूर्नामेंट सिर्फ पानी पिलाते ही दिखाई दिए।
वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा होने के बाद अगली सीरीज से चहल को एक बार फिर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और इसके बाद से उनकी वापसी दोबारा टीम इंडिया में नहीं हो पाई है। हालांकि, आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) युजवेंद्र चहल को एक और मौका दे सकते हैं।
भारत को जीता सकते हैं टी-20 वर्ल्ड कप
भारत को साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। इस आईसीसी टूर्नामेंट में अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। दरअसल, चहल ने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 विकेट चटकाए हैं। जबकि वह कुल 319 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 372 विकेट चटकाए हैं। मगर देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े इवेंट में टीम इंडिया के मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अनुभवी युजवेंद्र चहल को मौका देते हैं या फिर वह युवा रवि बिश्नोई के साथ आगे जाते हैं।