टीम इंडिया के पूर्व कोच ने थामा दुश्मन देश का हाथ! बता दिए रोहित-विराट के सारे भेद

Published - 19 Jan 2024, 12:26 PM

Team India के पूर्व कोच ने थामा दुश्मन देश का हाथ! बता दिए रोहित-विराट के सारे भेद

Team India: क्रिकेट में ऐसे वाकये बहुत ही कम देखे गए हैं जब भारतीय टीम के खिलाड़ी या कोई भारतीय कोच किसी बड़ी देश की क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होता है. लेकिन अब दौर बदल रहा है. अब भारतीय कोच और खिलाड़ी भी दूसरे देश का कोच बनने में हिचक नहीं रहे हैं. विश्व कप 2023 में हमने अजय जडेजा को अफगानिस्तान टीम के मेंटर के रुप में देखा अब एक पूर्व भारतीय (Team India) कोच ने इस विश्व विजेता टीम के साथ काम करने का फैसला कर लिया है.

इस टीम से जुड़े पूर्व Team India कोच

Bharat Arun-Ravi Shastri
Bharat Arun

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण श्रीलंका क्रिकेट टीम से जुड़ गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भरत अरुण (Bharat Arun) को देश की राष्ट्रीय टीम के कोचिंग टीम में शामिल किया गया है. भरत अरुण के साथ ही श्रीलंका ने अपनी कोचिंग टीम में साउथ अफ्रीका के महान क्षेत्ररक्षक जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को भी शामिल किया है. भरत रवि शास्त्री के कार्यकाल में गेंदबाजी कोच थे.

बढ़ेगी टीम की ताकत

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

टीम इंडिया (Team India) विश्व की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमों में से एक है. भरत अरुण (Bharat Arun) लंबे समय तक (2017-2021) टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रहे हैं. इस लिहाज से उनके पास कोचिंग का व्यापक अनुभव है. वे IPL में केकेआर के गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.

उनके जुड़ने से निश्चित रुप से श्रीलंका की गेंदबाजी मजबूत होगी. वहीं जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) के जुड़ने के बाद श्रीलंका की फिल्डिंग में बड़े स्तर पर सुधार की उम्मीद है. रोड्स भी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. कुल मिलाकर इन दोनों के जुड़ने लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की स्थिति सुधर सकती है.

भारत की परेशानी बढ़ी

Team India
Team India

भरत अरुण के श्रीलंका का गेंदबाजी कोच बनने से टीम इंडिया (Team India) की परेशानी बढ़ सकती है. बतौर कोच भारतीय खिलाड़ियों के साथ लंबा समय गुजारने वाले अरुण भारतीय खिलाड़ियों की खूबियों के साथ कमियां भी मालूम हैं जो वे निश्चित रुप से श्रीलंकाई खिलाड़ियों को बताएंगे. श्रीलंका भारत के दौरे पर आने वाली भी है. ऐसे में भी भरत का श्रीलंका से जुड़ना टीम इंडिया के लिए घातक हो सकता है.

ये भी पढ़ें- जो बनने वाला है भारत का अगला युवराज, उसे ही राहुल द्रविड़ करेंगे बर्बाद, सिर्फ पानी पिलाने को होगा मजबूर

ये भी पढ़ें- इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का क्रिकेट छोड़ने के बाद चमका सितारा, एक तो है आवाज की दुनिया का जादुगर

Tagged:

JONTY RHODES team india Sri Lanka Cricket team bharat arun
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.