"1 सीजन का हीरो था बस" रिंकू सिंह की फ्लॉप पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

Published - 22 Mar 2025, 04:05 PM

Rinku Singh

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वह दस रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अपनी इस पारी से भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

रिंकू सिंह हुए फ्लॉप

Rinku Singh

22 मार्च को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर रजत पाटीदार ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 4 रन के स्कोर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।

क्रुणाल पंड्या बने बल्लेबाजों के लिए काल

अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए। 31 गेंदों में उनके बल्ले से छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन निकले। इस दौरान उनकी सुनील नरेन के साथ 103 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, 109 रन के स्कोर पर उनके आउट हो जाने के बाद फैंस की उम्मीदें रिंकू सिंह से जुड़ गई। लेकिन वह भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। क्रुणाल पंड्या ने उन्हें 12 रन के निजी स्कोर पर आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका दिया। उनकी इस पारी से फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया।

रिंकू सिंह की फैंस लगाई क्लास

यह भी पढ़ें: CSK vs MI Stats Preview: इतिहास रचने की कगार पर सूर्या, तो धोनी भी रचेंगे कीर्तिमान, चेन्नई-मुंबई की भिड़ंत में बनने वाले हैं 7 बड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: SRH vs RR: पैट कमिंस कप्तान, ईशान उपकप्तान, RR के खिलाफ SRH की प्लेइंग XI आई सामने

Tagged:

Rinku Singh KKR VS RCB IPL 2025