Hardik Pandya की जगह खाने को तैयार है यह ऑल राउंडर! खुद दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस को खिताबी जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने इस सीजन में अपने बल्ले और गेंद दोनों से जलवे बिखेरे थे। वहीं वह टीम के कप्तान भी थे। उनके कौशल की तारीफ बीसीसीआई नहीं बल्कि दुनियाभर के खेल समर्थक करते है। इस खिताबी जीत के कुछ समय बाद ही उन्हें भविष्य में भारत की कप्तानी का भी सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं इस कड़ी में टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज ने खुद की तुलना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से करते हुए चौकाने वाला बड़ा बयान दिया है।

खुद को Hardik Pandya से बेहतर बताया

मैं 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी, दोनों तरफ से स्विंग और बैट कर सकता हूं... हार्दिक पांड्या के लिए क्या खतरा बनेगा यह ऑलराउंडर?

दीपक चाहर अपनी पीठ की चोट से एक दम फिट हो चुके है। वह इस साल सीधे आईपीएल में खेलते हुए देखे जाने वाले है।  वह चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही इस साल खेलने वाले है। इसी कड़ी में उन्होंने खिद की तुलना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से कर दी है उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि,

“प्रोसेस बहुत सिंपल है, जब मैं भारत के लिए नहीं खेल रहा था, तब भी मैं यह प्रोसेस फॉलो करता था और अभी तक यह बदला नहीं है। जब मैं स्टेट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा था, तब मैंने अपने टीम के साथियों से कहा था कि देखना मैं एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलूंगा और वे मेरे ऊपर हंसते थे।”

“मुझे तब भी भरोसा था कि अगर मैं 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करूं और दोनों तरफ स्विंग करा सकूं, तो मुझे बल्लेबाज को आउट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर मैं इसके साथ बढ़िया बल्लेबाजी कर सकूं तो मुझे टीम इंडिया में जगह बनाने में दिक्कत नहीं होगी।”

Hardik Pandya की तरह ही मुझे चुना जाएगा

हार्दिक पंड्या की वजह से बर्बाद हो रहा है इस खिलाड़ी का करियर, नहीं मिल रहे हैं खेलने के मौके

स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से चाहर बाहर हो गए थे। उनकी कमी इस पूरे सीजन में बहुत ज्यादा खली थी। उनके टीम में नहीं होने का खामियाजा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार कर भुगतना पड़ा था। इसी बीच दीपक चाहर  हार्दिक (Hardik Pandya) को लेकर आगे कहा,

“अभी और अभी से 10-15 साल बाद मैं इस लेवल पर पहुंचना चाहता हूं। मुझे पता है कि अगर मैं वहां पहुंच गया तो प्रदर्शन अपने आप अच्छा होगा और मुझे टीम में खुद चुना जाएगा। आज भी मैं यही चाहता हूं। मैं आज भी यही चाहता हूं 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना और बल्ले से भी योगदान देना।”

Hardik Pandya तीनों प्रारूप के शानदार खिलाड़ी

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलेगी भारतीय टीम! जल्द मिल सकती है टी20-वनडे टीम की कमान - Hardik pandya Team India Captain in white ball cricket BCCI ...

हार्दिक पार्डिया (Hardik Pandya) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके है। हालांकि, फिलहाल वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं लेकिन, वह एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ चुके है। इसी पर चाहर ने आगे कहा,

“मुकाबला काफी कड़ा है, तो निश्चित तौर पर आप खुद को बाकियों से अलग करना चाहते हो। बैटिंग मेरे लिए हमेशा से प्लस प्वॉइंट रही है, जब से मैं बचपन से खेल रहा हूं। मैंने हमेशा इस पर ध्यान दिया है। पिछले साल मुझे मौका मिला और मैंने रन बनाए। मुझे टीम को जिताने का मौका मिला और मैंने ऐसा किया।

मैं अपना बेस्ट करूंगा, आप हार्दिक पांड्या को देखिए, वह तीनों चीजें करते हैं, तेज गेंदबाजी करना, गेंद को स्विंग कराना और बैटिंग करना। अभी से 1-2 साल तक टीम इंडिया में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। वह दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं, क्योंकि वह तीनों चीजें कर लेते हैं। तो सिर्फ मैं नहीं, कोई भी खिलाड़ी ये तीनों चीजें कर ले, तो टीम इंडिया में उसकी जगह पक्की है।”

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचो की एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा है। लेकिन, रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम की कप्तानी करते हुए देखे जाएंगे।