वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने देश से खेलने से किया मना, नीदरलैंड से किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
Published - 18 Jun 2025, 01:07 PM | Updated - 18 Jun 2025, 01:08 PM

Table of Contents
West Indies cricket team : क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जो पैदा तो दूसरे देश में हुए। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू दूसरे देश से किया। इसका सबसे ताजा उदाहरण सैम करन के भाई टॉम करन में देखा जा सकता है, जिनका जन्म इंग्लैंड में हुआ लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की।
अब ऐसा ही एक और खिलाड़ी सामने आया है। इस खिलाड़ी का जन्म भी वेस्टइंडीज(West Indies cricket team) में हुआ था। लेकिन उन्होंने नीदरलैंड की टीम से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की। कौन है ये खिलाड़ी, आइए सबसे पहले जानते हैं
इस खिलाड़ी ने West Indies cricket team से नहीं बल्कि नीदरलैंड से अपना डेब्यू किया
आपको बता दें कि नीदरलैंड के स्पिनर डेनियल टैरिक डोरम का जन्म 13 अक्टूबर 1997 को सेंट मार्टेन यानी वेस्टइंडीज में हुआ था। लेकिन इस स्पिनर ने वेस्टइंडीज (West Indies cricket team) के लिए एक भी मैच नहीं खेला, इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने इस टीम के साथ घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है।
ये खिलाड़ी छोटी सी उम्र में ही न्यूजीलैंड चला गया था, जिसके बाद 15 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड की अंडर 15 टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया।
डेनियल डोरम ने नीदरलैंड से ही डेब्यू किया
इसके बाद डेनियल डोरम ने नीदरलैंड की अंडर 17 और 19 टीम में भी जगह बनाई। इसके बाद इस खिलाड़ी ने नीदरलैंड की तरफ से ही 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय(West Indies cricket team) करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक जो मैच खेले हैं।
उनमें उन्होंने 3 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं, जिसमें 47 विकेट लिए हैं और 213 रन भी जोड़े हैं। इसके अलावा लिस्ट में उन्होंने 19 मैच खेलते हुए 24 विकेट लिए हैं और 31 रन बनाए हैं। यानी आंकड़ों पर गौर करें तो इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की हालत खराब
लेकिन इसके बावजूद डेनियल डोरम ने वेस्टइंडीज टीम (West Indies cricket team) से खेलने की बजाय नीदरलैंड क्रिकेट से खेलना पसंद किया। अब उन्होंने यह फैसला क्यों लिया, यह तो वही जानते है । लेकिन अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि इस बोर्ड की आर्थिक हालत काफी समय से अच्छी नहीं है।
हालात इतने खराब हैं कि बोर्ड अपने खिलाड़ियों को ठीक से भुगतान नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं। इसके कई उदाहरण हैं।
इसका हालिया उदाहरण निकोलस पूरन के संन्यास में देखा जा सकता है जिन्होंने महज 29 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। निकोलस पूरन से पहले सुनील नारायण, किरण पोलार्ड जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संन्यास लेकर फ्रेंचाइजी लीग खेलना शुरू कर दिया है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर