"वो दर्द से कराह रहे थे...", CSK को संकट में नहीं देख पाए धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाजी, कोच ने किया बड़ा खुलासा

Published - 13 Apr 2023, 04:57 AM

"वो दर्द से कराह रहे थे...", CSK को संकट में नहीं देख पाए एमएस धोनी, गंभीर चोट के बाद भी की बल्लेबाज...

बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने आख़िरी ओवर में 3 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. मैच में टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 175 रन स्कोर बोर्ड पर लगा चुकी थी. वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके मुकाबले के करीब पहुंच कर 3 रन से हार गई. चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने बनाया. उन्होंने 38 गेंद में 50 रन की पारी खेली. वहीं इस मैच में माही का भी जलवा देखने को मिला. माही ने शानदार पारी खेली, इसी बीच टीम के कोच स्टीफन फलेमिंग (Stephen Fleming) ने एमएस धोनी के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है.

एमएस धोनी ने खेली तूफानी पारी

गौरतलब है कि इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की तूफानी पारी देखने को मिली. माही के फैंस उनकी बल्लेबाज़ी का नज़ारा देखने के लिए चेपॉक स्टेडियम में ब्रेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे थे. माही ने भी अपना जलवा दिखाया और 17 गेंद में ताबड़तोड़ 32 रन की पारी खेली. इस पारी में 3 छक्के और 1 चौका शामिल था. माही, चेन्नई को मैच तो नहीं जिता सके लेकिन उन्होंने अपने करोड़ों फैंस का दिल ज़रूर जीत लिया और सुर्खियां बटोर ली. लेकिन अपनी इस पारी के दौरान माही चोट से जूझ रहे थे इस बात का खुलासा खुद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया है.

चोट से उबर रहे हैं एमएस धोनी- फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने यह दावा किया है कि माही चोट के कारण जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा,

"एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, कुछ क्षणों मे हमें देखने को मिला है. लेकिन वह एक महान खिलाड़ी हैं, उनकी फिटनेस प्रोफेशनल है. धोनी पर हमने कभी संदेह नहीं किया".

बहरहाल कोच ने यह साफ कर दिया कि माही कुछ दिनों से अपने घुटने के दर्द से परेशानी का सामना उठा रहे हैं .

अभ्यास सत्र के दौरान एमएस धोनी को लगी थी चोट

जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को सीज़न शुरु होने से पहले अभ्यास सत्र के दौरान ही उन्हें चोट लग गई थी. उस समय ये कयास लगाया जा रहा था कि चोट के कारण माही कुछ मैच खेलने में असर्मथ रहेंगे. लेकिन माही ने सभी कयासों पर पानी फेरते हुए मैदान पर वापसी की और धमाकेदार प्रदर्शन किया. आख़िरी मैच में भी माही अपनी दर्द से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने दर्द के बाद भी एक ताबड़तोड़ पारी खेली.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रहाणे के रिव्यू पर मचा बवाल, अंपायर से LIVE मैच में भिड़ गए एडम जम्पा, 3 मिनट के ड्रामे के बाद हुआ ऐसा फैसला

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 CSK vs RR CSK vs RR 2023 stephen fleming