"वो मोटा और सबसे खराब कप्तान है...", रोहित शर्मा के खिलाफ इस कांग्रेस नेता ने उगला जहर, दिया खून खौलने वाला बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस बीच कांग्रेस की महिला नेता ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वजन को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर भारतीयों का खून खौल गया है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Congress leader Shama Mohammad called Rohit Sharma fat and worst captain of team india

वो मोटा अब तक सबसे खराब कप्तान है..., सेमीफाइनल में टीम के पहुंचते रोहित शर्मा के खिलाफ इस कांग्रेस नेता ने उगला जहर, दिया खून खौलने वाला बयान Photograph: (Google Images)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व में सबसे घाकत ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं. दूसरी ओर उन्हें अपनी शानदार कप्तानी के लिए जाना जाता है. उन्होंने भारत को पिछले साल अपने नेतृत्व में टीम को टी20 का खिताबव जीताया था. वहीं अब टीम उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस बीच उनके बढ़ते वजन को लेकर कांग्रेस की महिला नेता तीखा प्रहार किया. इतना नहीं उन्होंने अनइंप्रेसिव कप्तान तक बता दिया. उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर महासंग्राम छिड़ गया है. फैंस से लेकर बीजेपी के नेता उनके खिलाफ हमलावर हो गए हैं.

 कांग्रेस  महिला नेता ने Rohit Sharma को कहा 'मोटा' 

 कांग्रेस की महिला नेता Rohit Sharma को कहा मोटा 
 कांग्रेस की महिला नेता Rohit Sharma को कहा मोटा  Photograph: ( Google Image )

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अकसर अपने बढ़ते वजन को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन, रोहित शर्मा अपने ट्रोलर्स को बल्ले से बखूबी जवाब देना जानते हैं और पास्ट में दिया भी है. मगर, मामला इस बार लाइमलाइट में इस वजह से आ गया. रोहित को जिस महिला ने मोटा और अनइंप्रेसिव कप्तान कहा है. वह महिला कांग्रेस की महिला नेता है. जिनका नाम शमा मोहम्मद (Shama mohamed) है. उन्होंने एक्स पर लिखा,   

''रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और बेशक भारत के अब तक के कप्तानों में वह सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कप्तान हैं.''

Congress Leader Shama Mohamed
Congress Leader Shama Mohamed

सोशल मीडिया पर विवाद के बाद शमा मोहम्मद ने पोस्ट किया डिलीट 

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जो टिप्पणी की सोशल मीडिया पर उसका पुरजोर विरोध हुआ. शिवसेमा की सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

''मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक तो नहीं हूं. लेकिन, थोड़ा बहुत क्रिकेट में जानती हूं कि रोहित शर्मा का वजन बढ़ा है या नहीं लेकिनस उन्होंने भारत को अपने नेतृत्व में शिखर पर पहुंचाया है जो काफी महत्व रखता है.''

शमा मोहम्मद को आखिरकार देनी पड़ी सफाई

शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मोटा कहना भारी पड़ गया. उन्हें आखिरकार अपने पोस्ट पर सफाई देनी ही पड़ गई. शमा मोहम्मद ने बताया कि उनका मतलब वह नहीं था जो निकाला गया. मैंने उनकी तुलना दूसरे कप्तानों से की जो हमेशा से की जाती रही है. यह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य ट्वीट था.

यह भी पढ़े:  5 विकेट लेकर वरूण चक्रवर्ती ने जीता गौतम गंभीर का दिल, अब इस सीरीज में भी पक्की हुई जगह, जल्द में मिलेगा डेब्यू

team india Rohit Sharma ind vs aus Champions trophy 2025