"वो मोटा और सबसे खराब कप्तान है...", रोहित शर्मा के खिलाफ इस कांग्रेस नेता ने उगला जहर, दिया खून खौलने वाला बयान
Published - 03 Mar 2025, 09:11 AM

Table of Contents
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व में सबसे घाकत ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं. दूसरी ओर उन्हें अपनी शानदार कप्तानी के लिए जाना जाता है. उन्होंने भारत को पिछले साल अपने नेतृत्व में टीम को टी20 का खिताबव जीताया था. वहीं अब टीम उनकी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस बीच उनके बढ़ते वजन को लेकर कांग्रेस की महिला नेता तीखा प्रहार किया. इतना नहीं उन्होंने अनइंप्रेसिव कप्तान तक बता दिया. उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर महासंग्राम छिड़ गया है. फैंस से लेकर बीजेपी के नेता उनके खिलाफ हमलावर हो गए हैं.
कांग्रेस महिला नेता ने Rohit Sharma को कहा 'मोटा'
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/Qj4JhRn9J7TKzR9cDzbX.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अकसर अपने बढ़ते वजन को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन, रोहित शर्मा अपने ट्रोलर्स को बल्ले से बखूबी जवाब देना जानते हैं और पास्ट में दिया भी है. मगर, मामला इस बार लाइमलाइट में इस वजह से आ गया. रोहित को जिस महिला ने मोटा और अनइंप्रेसिव कप्तान कहा है. वह महिला कांग्रेस की महिला नेता है. जिनका नाम शमा मोहम्मद (Shama mohamed) है. उन्होंने एक्स पर लिखा,
''रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और बेशक भारत के अब तक के कप्तानों में वह सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कप्तान हैं.''
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/XJVdAjsBiQIFHkWEEvLh.jpg)
सोशल मीडिया पर विवाद के बाद शमा मोहम्मद ने पोस्ट किया डिलीट
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जो टिप्पणी की सोशल मीडिया पर उसका पुरजोर विरोध हुआ. शिवसेमा की सासंद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
''मैं क्रिकेट की बहुत बड़ी प्रशंसक तो नहीं हूं. लेकिन, थोड़ा बहुत क्रिकेट में जानती हूं कि रोहित शर्मा का वजन बढ़ा है या नहीं लेकिनस उन्होंने भारत को अपने नेतृत्व में शिखर पर पहुंचाया है जो काफी महत्व रखता है.''
Not an avid cricket fan however even with my limited interest in the game, I can say that Rohit Sharma - with extra pounds of weight or without it, has led India team to great heights. It is his work and commitment to it that matters. Win the trophy, Champion!
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) March 3, 2025
शमा मोहम्मद को आखिरकार देनी पड़ी सफाई
शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मोटा कहना भारी पड़ गया. उन्हें आखिरकार अपने पोस्ट पर सफाई देनी ही पड़ गई. शमा मोहम्मद ने बताया कि उनका मतलब वह नहीं था जो निकाला गया. मैंने उनकी तुलना दूसरे कप्तानों से की जो हमेशा से की जाती रही है. यह खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक सामान्य ट्वीट था.
Tagged:
team india Champions trophy 2025 ind vs aus Rohit Sharma