5 विकेट लेकर वरूण चक्रवर्ती ने जीता गौतम गंभीर का दिल, अब इस सीरीज में भी पक्की हुई जगह, जल्द में मिलेगा डेब्यू
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का विकेटे लेने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खोला पंजा तो गौतम गंभीर इस टीम के खिलाफ टेस्ट में करा सकते हैं डेब्यू
5 विकेट लेकर वरूण चक्रवर्ती ने जीता गौतम गंभीर का दिल, अब इस सीरीज में भी पक्की हुई जगह, जल्द में मिलेगा डेब्यू Photograph: (Google Images)
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को साल 2021 के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला. जिसका पूरा श्रेय हेड कोच गौतम गंभीर को जाता है. उन्होने उनकी आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए टी20 फॉर्मेट में चांस दिया. जहां वरूण ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और विकेटों का अंबार लगा दिया. जिसके बाद उन्हें वनडे में मौका दिया. वहां भी चुनौतियों पर खरा उतरे.
जिसके बाद सीधा चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ. शुरुआती 2 मैचों में बेंच गर्म करते दिखे. लेकिन, तीसरे मुकाबले में जैसे ही चक्रवर्ती को आजमाया गया तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेटे चटका दिए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज वरूण को पढ़ने में असमर्थ दिखे. ऐसे में गौतम गंभीर अब वरूण (Varun Chakravarthy) को इस टीम के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का चांस दे सकते हैं.
वरूण बल्लेबाजों के लिए बने सिरदर्द
Varun Chakravarthy बल्लेबाजों के लिए बने सिरदर्द Photograph: ( Google Image )
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) एक मिस्ट्री गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलने में बल्लेबाजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं वरूण अपनी गेंदबाजी में काफी वैरिएशिन का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से बल्लेबाज रन नहीं बना पाते और अपना विकेट गंवा देते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी देखा गया कि कीवी बल्लेबाज और स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेल रहे थे.
लेकिन, जैसे ही मिस्ट्री गेंदबाज वरूण से सामना हुआ तो बेबस नजर आए. यही कारम रहा कि वरूण चैंपियंयस ट्रॉफी 2024 में अपना पंजा खोलने में कामयाब रहे. इससे पहले उन्होंने टी20 प्रारूप में जमकर विकेट झटके. ऐसे में चक्रवर्ती टीम इंडिया में पूरी तरह से पैर जमा चुके हैं.
गौतम गंभीर इस टीम के खिलाफ टेस्ट में करा सकते हैं डेब्यू
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर काफी प्रभावित हुए हैं. वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को जब-जब टीम ने आजमाया. वह उस मौके पर पूरी तरह से खरा उतरे हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से गंभीर का दिल जीत लिया है. ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब वह भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. हर क्रिकेट का सपना होता है कि वह टेस्ट प्रारूप में नेशनल क्रिकेट का हिस्सा बने.
वनडे में डेब्यू करने के बाद वरूण चक्रवर्ती का इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट भी प्रर्दापण हो सकता है. दरअसल, भारत को जून में इंग्लैंड के लिए विदेश दौरे के लिए रवाना होना है. इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. इस सीरीज में बीसीसीआई उन्हें स्क्वाड में शामिल कर सकता है. इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वरूण के डेब्यू करने चांस मिल सकता है.