IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, विकेटों की झड़ी लगाने वाले की जगह फिक्स

भारत ने तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड 44 रनों से धूल चटा दी. वहीं अब भारत का सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-XI को लगभग तय हो चुका है और इस खिलाड़ी की जगह फिक्स हो गई है....।

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सेमीफाइनल के लिए किया प्लेइंग-XI का ऐलान, विकेटों की झड़ी लगाने वाले की फिक्स हुई जगह

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सेमीफाइनल के लिए किया प्लेइंग-XI का ऐलान, विकेटों की झड़ी लगाने वाले की फिक्स हुई जगह Photograph: ( Google Image )

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां सेमीफाइनल तक जा पहुंचा है. 8 टीमों में से 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई किया. जबकि ग्रुप-बी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को जगह मिली है. वहीं अब सेमीफाइनल-1 में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आमने-सामने होगी.

इस अहम मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी. उसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पहले से ही तैयारी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस छुपे रूस्तम की एकादश में एंट्री हो सकती है. इस खिलाड़ी को गौतम गंभीर का करीबी भी माना जाता है. चलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी उस पर एक नजर डाल लेते हैं?

सेमीफाइनल में IND vs AUS की 4 मार्च को होगी भिड़ंत

सेमीफाइनल में IND vs AUS की 4 मार्च को होगी भिड़ंत 
सेमीफाइनल में IND vs AUS की 4 मार्च को होगी भिड़ंत  Photograph: (Google Image)

कंफर्म हो चुका है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को चैपिंयस ट्रॉफी के फाइनल मैच का टिकट मिल जाएगा. जबकि हारने वाली टीम को अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर स्वदेश लौटना है. ऐसे में दोनों टीमों की पूरी कोशिश होगी कि मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया जाए. 

IND vs AUS: रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया से रहना होगा सावधान!

क्रिकेट प्रेमियों का मानना हैं कि जिसका डर था आखिरकार वहीं हुआ. खासकर भारतीय फैंस नहीं चाहते थे कि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो, क्योंकि कंगारू टीम कई बार भारत का आईसीसी इवेंट में खिताब जीतनेका सपना तोड़ चुकी है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई टीम से सावधान रहना होगा. क्योंकि, साल 2023 में वनडे विश्व कप और WTC 2023 के फाइनल में क्या हुआ था हिटमैट अच्छी तरह से वाकिफ हैं. अब रोहित शर्मा कंगारू टीम के खिलाफ बिल्कुल भी गलतनी नहीं करना चाहेंगे. उन्हें इस टीम के खिलाफ फुल तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा. 

IND vs AUS: प्लेइंग-11 में गंभीर के चेहते को मिल सकती है जगह 

भारत जब 5 स्पिनर्स लेकर मैदान पर उतरा तो सिलेक्शन कमेठी की जमकर आलोचना की गई. लेकिन, दुबई की पिच देखने के बाद गंभीर और रोहित की रणनीति की जमकर तारीफ हो रही है. उनका स्पिनर्स के साथ उतरना चैंपियंस ट्रॉफी में कारगर सिद्ध हुआ. जब वरूण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई तो हेड कोच फैंस के निशाने पर आ गए थे. क्योंकि, उनका केकेआर कनेक्शन निकाला जा रहा था.

मगर वरूण अपनी परफॉर्मेस के दम पर टीम में सिलेक्ट हुए हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला और 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वरूण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है. क्योंकि, वह अपनी फिरकी से कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर सकते हैं.  

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़े:  ''हम जीत सकते हैं लेकन...'' सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले रोहित को सताया डर, दिया हैरान कर देने वाला बयान

Rohit Sharma ind vs aus Champions trophy 2025 Varun Chakaravarthy