''हम जीत सकते हैं लेकन...'' सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले रोहित को सताया डर, दिया हैरान कर देने वाला बयान
चैपियंस ट्रॉफी 2025 का 12 मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से धूल चटा दी. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. जिस पर भ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बड़ी प्रतिक्रिया दी.
''हम जीत सकते हैं लेकन...'' सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले रोहित को सताया डर, दिया हैरान कर देने वाला बयान Photograph: (Google Images)
Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मुकाबले का निर्णय आ चुका है. भारत अपने विजयी रथ पर सवार है तो न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में भारत के हाथों 44 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी. अब सेमीफाइनल की स्थिति पूरी तरह से साफ हो चुकी है. भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस अहम मैच से पहले भारतीय कप्तान ने एक चौकाने वाला बयान दे डाला. चलिए आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले क्या कुछ कहा ?
जीत पर रोहित Rohit Sharma ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
जीत पर रोहित Rohit Sharma ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया Photograph: ( Google Image )
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के साथ शुरूआत की थी. बांग्लादेश को पहले मैच में धूल चटाई थी. जबकि दूसरे मैच मेजबान पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया. वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में जीत मिली. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान काफी खुश है, उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा,
''जीत के साथ खत्म करना महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है जो अच्छा क्रिकेट खेल रही है. अच्छा परिणाम प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है, हमने एक बेहतरीन खेल खेला. उस समय (30/3 के बाद) साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था, और मुझे लगा कि हम एक अच्छे स्कोर तक पहुंच गए हैं. हमारे पास उस स्कोर का बचाव करने के लिए हमारी गेंदबाजी में गुणवत्ता है.''
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. वह इस मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने की उम्मीद जाहिर की है. उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
''ऑस्ट्रेलिया के पास ICC टूर्नामेंटों में अच्छा खेलने का समृद्ध इतिहास है, लेकिन यह हमारे बारे में है और हम उस विशेष दिन क्या अच्छा करना चाहते हैं. यह एक शानदार मुकाबला होगा, इसका बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है कि हम एक जीत अपने नाम कर पाएंगे.''
''कप्तान हिटमैन तारीफ में पढ़े कसीदे''
''चक्रवर्ती के बारे में बारे में कुछ अलग है, इसलिए हम कोशिश करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या दे सकते हैं. हमने अगले गेम के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. हर गेम जीतना और एक छोटे टूर्नामेंट में सब कुछ सही करना महत्वपूर्ण है. गलतियों को जल्दी से सुधारना महत्वपूर्ण है, और यहीं से हमें पता चलता है कि आपकी टीम ऊपर जा रही है या नीचे. यह एक अच्छा खेल होगा.''
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं चला हिटमैन का बल्ला
टीम इंडिया ने चैपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भले ही जगह बना ली हो, लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर प्रश्न ज्यों के त्यों बने हुए हैं. उन्होंने इस अभी तीनों मुकाबले खेले हैं. लेकिन, हिटमैन बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई प्रेशर वाला गेम नहीं था. अगर भारती. कप्तान चाहते तो समय लेकर अपनी फॉर्म में लौट सकते थे.
लेकिन, हिटमैन हर बार की तरह इंटेंट दिखाने के चक्कर में 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर हो गए. वहीं इससे पहले रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 41 और पाकिस्तान के विरूद्ध सिर्फ 20 रन बनाए थे. उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 75 रन ही बनाए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा से उम्मीदें होंगी कि सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेले और भारत को एक मजबूत शुरूआत दिलाए.