भारत के खिलाफ होने वाली वन डे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की हुई घोषणा, इन फॉर्म बल्लेबाज़ को नही मिली टीम में जगह,

Published - 05 Dec 2017, 09:30 AM

खिलाड़ी

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच की सीरीज के बाद वन डे सीरीज खेली जानी है. श्रीलंका को वन डे सीरीज में तीन मैच खेलने है. इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, जबकि दुसरा मैच 13 दिसंबर को मोहाली में और आखिरी मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है.

टीम में नही शामिल है दिनेश चंडीमल और मलिंगा

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी दिनेश चंडीमल को वन डे की टीम में शामिल नही किया गया है. उन्होंने इस सीरीज में अभी तक दो अर्धशतक और एक शतक बनाया है. उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नही किया गया है.

वही उनके अलावा श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को भी टीम में शामिल नही किया गया है. मलिंगा का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. जहाँ बीपीएल में उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट हासिल किये है. इसके अलावा टीम के युवा बल्लेबाज़ कुशल मेंडिस को भी टीम में शामिल नही किया गया है.

परेरा के साथ में है कप्तानी

बोर्ड ने टीम की कमान थिसारा परेरा के हाथों में दी है. उन्हें उपुल थरंगा की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है. वही टीम एसेला गुनारत्ने की भी वापसी हुई है. वो घरेलू सीरीज के दौरान अपना अंगूठा चोटिल कर बैठे थे.वही 4 मैचों की प्रतिबंध के बाद दनुष्का गुनाथिलका भी टीम में वापसी कर रहे है.उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वन डे सीरीज में प्रतिबन्ध लो वजह से मौका नही दिया था. वही तेज़ गेंदबाज़ नुवान प्रदीप भी टीम में वापसी कर रहे है.

श्रीलंका की टीम टीम : थिसारा परेरा (सी), उपुल थरंगा, दनुष्का गुनाथिलका, निरोशन डिकवेला, सदीरा समरविक्रमा, लाहिरू थिरिमने, एंजेलो मैथ्यूज, एसेला गुनारत्ने , चतुरंगा डी सिल्वा, सचित पाथरीना, अकिला धनंजय , जेफरी वांडर्स, , सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप,दुश्मंथा चमीरा

Tagged:

India srilanka