रोहित शर्मा से जल्द छिनने जा रही है टेस्ट कप्तानी, 28 साल का ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Published - 01 Aug 2023, 12:56 PM

रोहित शर्मा से जल्द छिनने जा रही है टेस्ट कप्तानी, 28 साल का ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा Team India का कप्त...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद वे कभी भी टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ सकते हैं. ऐसे में एक सवाल भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस में मन लंबे अरसे से चल रहा है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी टेस्ट फॉर्मेट में कौन करेगा.

टी 20 में हार्दिक पांड्या कप्तान है और ऐसी पूरी संभावना है कि वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के बाद वहीं कप्तानी करेंगे लेकिन टेस्ट का कप्तान कौन हौगा इसपर अभी तक स्थिति स्पष्ट हुई है. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी चांमिडा वास (Chaminda Vaas) अगले टेस्ट कप्तान के रुप में एक युवा खिलाड़ी को प्रबल दावेदार बताया है.

ये हो सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज चामिंडा वास (Chaminda Vaas) ने कहा है कि, 'युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट फॉर्मेट के अगले कप्तान हो सकते हैं.' इस दिग्गज गेंदबाज के मुताबिक श्रेयस अय्यर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया को किसी दूसरे खिलाड़ी की अपेक्षा बेहतर तरीके से लीड कर सकते हैं.

IPL में कप्तानी का अनुभव

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भारत के युवा और बेहतरीन खिलाड़ियों में प्रमुखता से लिया जाता है. इस खिलाड़ी ने IPL में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की है. अपनी कप्तानी में ये दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुँचा चुके है. श्रेयस की इसी क्षमता को देखते हुए उन्हें कोलकाता ने कप्तानी सौंपी थी.

श्रेयस अय्यर का करियर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

2022 में टीम इंडिय़ा (Team India) के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मुंबई के इस खिलाड़ी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में की थी. 28 साल के अय्यर (Shreyas Iyer) अबतक 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी 20 खेल चुके हैं. टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ते हुए 666 रन, वनडे में 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 1631 रन और टी 20 में 7 अर्धशतक लगाते हुए वे 1043 रन बना चुके हैं. फिलहाल ये खिलाड़ी इंजरी की वजह से टीम से बाहर है लेकिन जल्द वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ निकली हेकड़ी, एशिया कप में टीम इंडिया को दिलाई शर्मनाक हार, अब घरेलू क्रिकेट में लगातार 2 शतक ठोक बन रहा हीरो

Tagged:

team india shreyas iyer Chaminda Vaas