अरबाज के बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर को ठाणे पुलिस ने भेजा समन, बुकी ने किया था नाम का खुलासा

Published - 23 Jun 2018, 10:25 AM

खिलाड़ी

इन दिनों आईपीएल खत्म होने के बाद भी इसकी चर्चा जोरो पर हैं और वजह है बेटिंग. जी हां कुछ दिनों पहले अरबाज खान ने आईपीएल बेटिंग में नाम आने के बाद स्वीकार किया था तो वहीं अब फिल्म प्रोड्यूसर का नाम भी इसमें शामिल पाया गया है. दरअसल 29 मई को मुंबई से आईपीएल का सबसे बड़ा सट्टेबाज सोनू जालान पकड़ा गया था जिसके बाद दबंग खान के भाई अरबाज का नाम इसमें शामिल हुआ.

तो अब फिल्म प्रोड्यूसर पराग सांघवी और समीर बुद्धा का नाम भी आईपीएल बेटिंग से जुड़ता नजर आ रहा है. इसी सिलिसिले में बातचीत के लिए ठाणे पुलिस ने समन भेजा है.

Salim khan give big statement
India scoops

आईपीएल खत्म होने के बाद जहां सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फैमली के साथ स्पेशल टाइम स्पेंड कर रहे हैं. तो वहीं अब आईपीएल बेटिंग जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है. जिसके पीछे की वजह है बॉलीवुड के कई बड़े नामों का इसमें शामिल होना. अरबाज खान के बाद अब फिल्म प्रोड्यूसर प्रदीप सांघवी का भी नाम सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने उनको समन जारी किया है. अब सांघवी से पूछताछ होगी जिसके बाद पता चलेगा की क्या है पूरा मामला. दरअसल इंडिया के सबसे बड़े बुकि सोनू जलान को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके बाद इसके तार फिल्म जगत से भी जुड़ते पाए गए.

Bolllywood producer summoned by thane police in IPL beting case
Catch news

अब फिल्म प्रोड्यूसर को पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा जिसके बाद साफ होगा की सांघवी भी इसमें शामिल थे या नहीं. बहरहाल डेकन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार और अटैक 26/11 जैसी फ़िल्में बना चुके प्रोड्यूसर पराग सांघवी का नाम आईपीएल बेटिंग में शामिल है. इसके साथ ही समीर बुद्धा जो की मुंबई पुलिस ऑफिसर सोहैल बुद्धा के भाई हैं उनका भी नाम इसमें जुड़ा है.

Bolllywood producer summoned by thane police in IPL beting case
Deccan chronicle

यही नहीं सोनू जालान ने ठाणे पुलिस के साथ पूछताछ में बताया की उसने पराग की फिल्मों में उसने पैसे लगाए थे. बेटिंग के साथ ही अब नये मामले में सामने आते जा रहे हैं ऐसे में देखना होगा की आगे क्या निकलकर आता है.