भारतीय चयनकर्ताओ से टीम चयन में हुआ गड़बड़ी, बैन खिलाड़ी को दिया टीम में जगह

Published - 25 Jul 2018, 02:48 AM

खिलाड़ी

बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने रविवार को 17 अगस्‍त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया और इसी चयन के साथ एक बार फिर वह सवालों के घेरे में घिर गई हैं.

दरअसल चयनकर्ताओं ने पंजाब के विकेटकीपर बल्‍लेबाज अभिषेक गुप्‍ता का चयन इंडिया रेड टीम के लिए किया, जिन पर डोपिंग के कारण बैन लगा हुआ है और जो 14 सितंबर को खत्‍म होगा.

बीसीसीआई ने गुप्‍ता को सैयद मुश्‍ताक ट्रॉफी के दौरान डोपिंग का दोषी पाया था और उन्‍हें 8 माह के लिए निलंबित कर दिया गया था.

Image result for अभिषेक गुप्ता हुए निलंबित

सितम्बर में ख़त्म होगा निलंबन

उनका यह निलंबन 15 जनवरी से शुरू हुआ था, जो सितंबर में पूरा होगा. नई दिल्‍ली में 15 जनवरी घरेलु टी20 टूर्नामेंट के दौरान लगे बीसीसीआई एंटी डोपिंग टेस्टिंग प्रोग्राम में अभिषेक गुप्‍ता के यूरीन में टरबुटालाइन पाया गया था, जो आमतौर पर कफ सिरप में होता है. इसके बाद ही जिस दिन टेस्‍ट हुआ, उसी दिन से गुप्‍ता का निलंबन समय शुरू हो गया था. अभिषेक ने किया था प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन

यह तीन करेंगे अपनी टीम को लीड

गुप्ता ने छह प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा 6 लिस्ट-ए और नौ टी 20 मैच खेले हैं। चयनकर्ताओं ने कोलकाता में दलीप ट्राफी की टीमों का चयन किया, जिसमें फैज फजल को भारत ब्लू, अभिनव मुकुंद को भारत रेड और पार्थिव पटेल को भारत ग्रीन का कप्तान बनाया गया है।

अगस्‍त में होने वाले दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया रेड, इंडिया ब्‍ल्‍यू और इंडिया ग्रीन टीम का सोमवार को चयन किया. इसके अलावा अगले ही माह साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार दिवसीय दो मैचों की सीरीज के लिए और फिर चार टीमों की वनडे सीरीज के लिए भी इंडिया ए और इंडिया बी टीम का चयन किया.

टीमें:

इंडिया ब्लू: फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन. गांगता, ध्रूव शौरे, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षय वाघरे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थंपी, बी.अयप्पा, जयदेव उनादकत, धवल कुलकर्णी।

इंडिया-रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), आर.आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिकि चटर्जी, बी. संदीप, अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, मिहीर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, ईशान पोरेल, पृथ्वी राज।

इंडिया ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा अपराजित, वी.पी. सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतिथ सेठ।

इंडिया-ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले मैच के लिए), शाहबाज नदीम (दूसरे मैच के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।