IPL 2025 के बीच Ben Cutting ने किया हैरतअंगेज खुलासा, आते हैं हर रोज 150 मैसेज, बयान सुन RCB फैंस को लगेगी मिर्ची

Published - 22 May 2025, 05:00 PM | Updated - 22 May 2025, 05:03 PM

Ben Cutting Swamped With IPL 2025 Fan Messages Can You Be Replacement Vs RCB

Ben Cutting: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है। जिसके दम पर टीम ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही टीम आईपीएल 2025 के खिताब की दावेदारी भी पेश कर रही है। लेकिन अब आरसीबी के हाथ से उनका पहला खिताब छिनने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है कि उनके पास हर रोज करीब 150 मैसेज आ रहे हैं। जिसमें फैंस उनसे आरसीबी के खिलाफ किसी विरोधी टीम में शामिल होने की गुजारिश कर रहे हैं।

Ben Cutting ने RCB फैंस को मिर्ची लगने वाली बात

आईपीएल 2025 की चार क्वालीफायर टीमों के नाम साफ हो चुके हैं। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग (Ben Cutting) ने ईएसपीएन से बात करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए हर रोज उनके पास 150 से ज्यादा मैसेज आते हैं। बेन कटिंग ने कहा कि 'अगर मैं अब इंस्टाग्राम पर अपने निजी संदेश अपलोड करता हूं, तो हर दिन 150 लोग कहेंगे, 'क्या आप खुद को प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में आईपीएल के लिए उपलब्ध करा सकते हैं? किसी भी टीम के लिए जो आरसीबी के खिलाफ आ रही है?'

RCB से साल 2016 में Ben Cutting ने छीना था खिताब

Ben Cutting Swamped With IPL 2025 Fan Messages Can You Be Replacement Vs RCB 1

बेन कटिंग मौजूदा समय में आईपीएल का हिस्सा नहीं है। लेकिन साल 2016 में जब आरसीबी ने फाइनल तक का सफर किया था, तब बेन कटिंग के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते ही सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब अपने नाम किया था। उस मैच में बेन कटिंग ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दो विकेट हासिल किए थे। जिसमें टीम के अहम खिलाड़ी क्रिस गेल और केएल राहुल शामिल थे। जिसके चलते फाइनल मैंच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उस मैच के बारे में बात करते हुए बेन कटिंग (Ben Cutting) ने कहा कि

"उस रात जो हासिल किया गया, वो अनिवार्य रूप से दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना हमेशा से मेरा जीवन का लक्ष्य था, और मैं अब भी निराश हूं कि मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन वह आईपीएल फाइनल, मेरे लिए, अभी भी बाकी सभी चीजों से ऊपर है।"

IPL 2025 में RCB खिताब की दावेदार

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने 12 मैचों में 8 में जीत दर्ज की है। जिसके बाद मौजूदा समय में टीम दूसरे पायदान है। टीम का परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा जा रहा है कि इस साल आरसीबी खिताब की भी प्रबल दावेदार है।

ये भी पढ़ें- प्ले-ऑफ से पहले आरसीबी ने किया अपनी टीम में ये बदलाव, अब विरोधी टीमों की नहीं है खैर

Tagged:

Royal Challengers Bangalore RCB ipl INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Ben Cutting