IPL से पहले BCCI के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 4 स्टार खिलाड़ियों ने लीग में खेलने से किया मना
Published - 14 Mar 2025, 08:29 AM

Table of Contents
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की काउंटडाउन यानी उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 18वें सीजन के स्टार्ट होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बता है. खिलाड़ियों ने अपनी तैयारिया शुरू कर दी है. धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को कैंप में अभ्यास करते हुए देखा गया. लेकिन, इस बीच निराश कर देने वाली खबरे सामने आ रही है. कई खिलाड़ियों ने बीसीसीआई (BCCI) के साथ वादाखिलाफी की और लीग में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया.
IPL 2025 से पहले हैरी ब्रूक ने अपना नाम लिया वापस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/VKZiqxJhsf0v5GgVjHlQ.jpg)
आईपीएल 2025 (IPL) से पहले एक विदेशी खिलाड़ी ने बीसीसीआई को बड़ा झटका दिया है. उस खिलाड़ी का नाम हैरी ब्रूक है, उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट में खेलने की दिलचस्पी दिखाई थी और मेगा ऑक्शन में उतरे. जहां उन पर दिल्ली कैपिटल्स 6.25 करोड़ रुपये का बड़ा दांव खेला. लेकिन, 9 मार्च को उन्होंने टीम को बड़ा झटका दिया और अपना नाम वापस लेने का फैसला किया. इसके पीछे उन्होंने अपने पर्सनल कारण बताया है. हैरी ब्रूक (Harry Brook) का नाम वापस लेने के बाद दिल्ली की टीम का संतुलन बिगड़ सकता है.
BCCI हैरी ब्रूक पर लगाएगी 2 साल का बैन
आईपीएल (IPL) में खरीदे जाने के बाद खिलाड़ी अचानक मना कर देते थे, जिसकी वजह से टीम के पैसे और टीम का संतुलन बिगड़ जाता था. जिसकी शिकायत फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से की और प्रवधान की मांग की खिलाड़ियों को नाम वापस लेने के लिए कटोर सजा मिले. बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी के इस पहलू को ध्यान में रखते हुए एक नियम बनाया जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में सोल्ड होने के बाद खेलने नहीं आता तो उस खिलाड़ी पर 2 साल का बैन लगाया जाएगा. इस नए नियम के तहत हैरी ब्रूक (Harry Brook) को 2 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा.
ये स्टार खिलाड़ी भी आईपीएल से अपना नाम ले चुके है वापस
आईपीएल (IPL) से पहले खिलाड़ी कुछ ना कुछ बहाना बनाकर बाहर हो जाते हैं. इंजरी के नाम कई टीमों को आईपीएल 2025 से पहले कई बड़े झटके लग चुके हैं. बता दें कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं जिन्होंने सीजन शुरू होनमे से पहले अपना नाम वापस लिया हो. उससे पहले जोस हेजवुड, जेसन रॉय, और मार्क वुड़ अपना नाम वापस ले चुके हैं.
यह भी पढ़े: मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ भारत ही है जो एक समय पर अलग-अलग देश में अपनी 3 टीमें उतार सकता है