मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान, बोले- सिर्फ भारत ही है जो एक समय पर अलग-अलग देश में अपनी 3 टीमें उतार सकता है

Published - 14 Mar 2025, 06:48 AM

Mitchell Starc big statement, said At present, Team India is the only team in world cricket which ca...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन सके थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट में भारतीय टीम से हारकर सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। तमाम दिग्गजों ने टीम इंडिया के दुबई में खेलने को लेकर फायदे की बात की। जिसके बाद अब मिचेल स्टार्क ने भी इस मामले पर अपनी राय सामने रखी है। गेंदबाज ने टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में सिर्फ टीम इंडिया ही एक समय पर तीन देशों में खेल सकती है। क्या है पूरी बात? मिचेल स्टार्क ने क्या कहा? जानिए पोस्ट में...

भारत एकमात्र देश जो एक समय में तीन देशों में खेल सकता है: मिचेल स्टार्क

Delhi Capitals (3)

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल से पहले भारतीय टीम की खूब तारीफें की हैं। उन्होंने भारतीय टीम की प्रतिभा को विश्व क्रिकेट में सबसे अव्वल बताया। गेंदबाज ने टीम के सामर्थ्य का परिचय देते हुए कहा कि टीम इंडिया ही एकलौती टीम है, जो एक समय पर तीन देश में खेल सकती है। मिचेल स्टार्क ने यूट्यूब चैनल फैनैटिक्सटीवी पर टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए कहा कि

"वो शायद एकमात्र देश हैं। जिनके पास एक टेस्ट टीम, एक वनडे टीम और टी20 टीम हो सकती है। जोकि एक ही दिन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल खेल सकती है और भारत प्रतिस्पर्धी होगा।"

आईपीएल से मिलने वाले फायदे पर कह दी ये बड़ी बात

इसी के साथ ही जब मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) से पूछा गया कि क्या आईपीएल की वजह से व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फायदा मिला है। तो इस पर मिचेल स्टार्क ने ये तक कह दिया कि भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं, जबकि बाकी देशों के खिलाड़ी अन्य क्रिकेट लीग का हिस्सा भी बनते हैं। दरअसल, इसी शो के दौरान गेंदबाज से पूछा गया कि क्या हर साल आईपीएल का स्तर बढ़ने से भारत को व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में फायदा मिलता है। जिसपर मिचेल स्टार्क ने कहा कि

"मुझे नहीं पता कि इससे कोई फायदा है या नहीं, क्योंकि क्रिकेटरों के रूप में हमें दुनिया भर में सभी फ्रेंचाइजी (क्रिकेट) खेलने का मौका मिलता है। लेकिन भारतीय खिलाड़ी केवल आईपीएल में ही खेल सकते हैं। जाहिर है, ये नंबर एक प्रोडेक्ट है, सभी भारतीय खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल टैलेंट भी मौजूद है। ये टॉप पर है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है।"

मिचेल DC का हिस्सा, केएल को बताया मिस्टर फिक्सिट

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ की बड़ी कीमत से साथ अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसको देखते हुए गेंदबाज ने खिलाड़ी को मिस्टर फिक्सिट कह दिया। धाकड़ गेंदबाज ने कहा कि "केएल राहुल भारत के लिए मिस्टर फिक्सिट की तरह हैं। जब उनसे कहा गया तो उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की, नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, विकेटकीपिंग की, फील्डिंग की, मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की। उन्होंने लगभग सब कुछ किया है, उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, मैं उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं।"

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने किया ऑफिशियल ऐलान, अक्षर पटेल बने नए कप्तान, होली पर फ्रेंचाइजी ने दी फैंस को खुशखबरी

Tagged:

Champions trophy 2025 Delhi Capitals mitchell starc team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.