DC vs RR: में राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स को लगा झटका, इस दिग्गज के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन

Published - 17 Apr 2025, 02:04 PM

dc vs RR (3)

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का सबसे रोमांचक मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच देखने को मिला। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें खिलाड़ी एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते नजर आए। लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम दिल्ली को मात देने में नाकाम रही और अक्षर पटेल (Axar Patel) एंड कंपनी ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली। इस मैच (DC vs RR) के खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने दिल्ली के दिग्गज के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का फैसला किया है।

DC vs RR मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स पर गिरी गाज

delhi capitals ipl

अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में टीम ने धमाल मचाया और फैंस का मनोरंजन किया। वहीं, बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 32वें मैच में भी डीसी राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) को हराने में कामयाब रही। हालांकि, इसके बाद अब दिल्ली पर बीसीसीआई की गाज गिरी है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल को कड़ी सजा सुनाई है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, DC vs RR मैच के दौरान मुनाफ पटेल (Munaf Patel) अपने एक खिलाड़ी को संदेश देने के लिए मैदान पर भेजना चाहते थे, लेकिन अंपायर ने उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी। यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान हुई जब चौथे अंपायर ने कथित तौर पर दिल्ली के रिजर्व खिलाड़ी को संदेश देने के लिए मैदान में प्रवेश करने से रोक दिया। इसकी वजह से मुनाफ़ पटेल अंपायर से बहसबाजी करते नजर आए। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस दिग्गज को सुनाई सजा

मुनाफ़ पटेल को अपनी इस हरकत की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया। साथ ही उनके कहते में एक डिमेरित अंक जमा हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने कहा,

“भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा कर दिया गया है. मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.”

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हार के साथ ही RR के लिए आई बुरी खबर, संजू सैमसन की चोट बनी समस्या, जानिए अब कब मैदान पर कर सकेंगे वापसी

यह भी पढ़ें: लाहौर के लिए खेल रहे सैम बिलिंग्स ने कर दी PSL की फजीहत, पाकिस्तानी पत्रकार की क्लास, बोले- 'IPL ही है वर्ल्ड बेस्ट लीग'

Tagged:

DC vs RR axar patel IPL 2025 munaf patel