लाहौर के लिए खेल रहे सैम बिलिंग्स ने कर दी PSL की फजीहत, पाकिस्तानी पत्रकार की क्लास, बोले- 'IPL ही है वर्ल्ड बेस्ट लीग'

Published - 17 Apr 2025, 09:02 AM

sam  billings on ipl ans psl

Sam Billings: पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। तमाम विदेशी खिलाड़ी पीएसएल का हिस्सा भी हैं। लेकिन लीग से हटकर पाक पत्रकारों का ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग की तुलना आईपीएल से करने पर है। मंगलवार को पीएसएल 2025 में लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें लाहौर कलंदर्स ने जीत दर्ज की। इस मैच के बाद पाक पत्रकार ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना करके सवाल किया। जिसपर सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने पाकिस्तान में खेलते हुए पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद कर दी और कहा कि आईपीएल दुनिया की तमाम लीग से बेहतर है।

IPL से PSL की बराबरी पर क्या बोले Sam Billings

sam billings on ipl ans psl (1)

इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (Sam Billings) मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का हिस्सा हैं। जहां पर वो लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं। मंगलवार को जब लाहौर कंलदर्स और कराची किंग्स के बीच मैच के बाद जब सैम बिलिंग्स प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मौजूद हुए, तो उनसे एक पत्रकार ने आईपीएल और पीएसएस में से किसी एक को चुनने को लेकर सवाल पूछा। जिसपर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि जर्नलिस्ट की बोलती बंद हो गई। सैम बिलिंग्स ने कहा कि

आप मुझसे कुछ मूर्खतापूर्ण बात कहलाना चाहते हैं? आईपीएल से बेहतर दुनिया में किसी लीग को प्रमुख मानना मुश्किल है। प्रत्‍येक अन्‍य प्रतियोगिता आईपीएल से पीछे है। आप जानते हैं कि इंग्‍लैंड में हम पीएसएल के जैसे ऐसा करने की कोशिश करते हैं कि दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्‍ठ प्रतियोगिता बने। बिग बैश लीग भी ऐसा करने की कोशिश कर रही है।

Sam Billings से पहले डेविस वॉर्नर से भी पूछा था ऐसा ही सवाल

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के दौरान इस तरह का सवाल पहली बार नहीं पूछा गया है। सैम बिलिंग्स से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविस वॉर्नर से भी पत्रकार ने इसी तरह का सवाल पूछा था। तब भी वॉर्नर ने अपने जवाब से पत्रकार की बोलती बंद कर दी थी। कराची किंग्स के कप्तान डेविस वॉर्नर से पीएसएस खेलने के लिए भारतीय फैंस से मिल रही नफरत के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि इस तरह की बात वो पहली बार सुन रहे हैं। डेविड वॉर्नर ने कहा कि

'पहली बार मैंने ऐसी बात सुनी। मेरे नजरिये से, मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यहां पीएसएल में खेलने का मौका मिला। मेरा अंतरराष्‍ट्रीय कैलेंडर टाइम के कारण पीएसएल में आने की अनुमति नहीं देता था। मैं अब प्रतिस्‍पर्धा करना चाहता हूं। कराची किंग्‍स की कप्‍तानी कर रहा हूं और उम्‍मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे'।

कैसा चल रहा है PSL टूर्नामेंट

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज 11 अप्रैल से हुआ है। इस सीजन के 7 मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 6 टीमों में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लगातार तीन मैच में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 की जगह हासिल कर रखी है। टूर्नामेंट की शुरुआत आईपीएल 2025 के बाद हुई हैं और फाइनल मैच 18 मई को खेला जाएगा।

ये भी पढे़ं- पाकिस्तान का घमंड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने की IPL में एंट्री की मांग, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

Tagged:

PSL 2025 IPL 2025 sam billings david warner
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.