पाकिस्तान का घमंड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने की IPL में एंट्री की मांग, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
Published - 16 Apr 2025, 03:29 PM

Table of Contents
भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की धूम है. दुनिया सबसे बड़ी इस लीग में विश्व भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जबकि दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज हो चुका है. वहीं टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक ऐसी टीम से हार का सामना करना पड़ा जो आईसीसी रैंकिंग में 18वें पायदान पर आती है. वहीं अब पाकिस्तान धूल चटाने वाले उस 30 साल के खिलाड़ी की आईपीएल के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएसएल नहीं बल्कि IPL में खेलने को लेकर कही ये बात
पाकिस्तान को धूल चटाने वाला ये खिलाड़ी IPL में खेलना चाहता है
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/16/hBalI31StXM35XF1Boh9.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विश्व भर से खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. आईपीएल में खेलने के बाद खिलाड़ियों की किस्मत पलट जाती है. विश्व भर की निगाहें आईपीएल पर होती है. यहां प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी पूरी दुनिया में छा जाता है. वहीं अब अमेरिका क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज आरोन जोन्स (Aaron Jones) ने भी आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की. सोशल मीडिया (x) पर अमेरिकी खिलाड़ी पोस्ट करते हुए लिखा, ''मैं जल्द ही आईपीएल में खेलना चाहता हूं'' इसी के साथ उन्होंनेे आईपीएल ट्रॉफी और हाथ ( ⏳🙏🏾) जोड़ने वाली इमोजी भी लगाई. जिसके बाद फैंस ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामएं भी दी.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी मैच विनिंग पारी
आरोन जोन्स (Aaron Jones) बारबाडोस में जन्मे अमेरिकी क्रिकेटर हैं जो 2016 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे है. जिसमें सुपर 50 टूर्नामेंट भी शामिल है. उन्होंने 2019 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. उसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से अमेरिकी क्रिकेट टीम जगह पक्की की और नियमित रूप से शामिल हैं. वहीं साल 2024 में खेले गए टी20 विश्व कप में सुर्खियों में आए थे. उन्होंने धामकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया था. जोन्स ने 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रनों की पारी खेली. वहीं अगले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ आरोन जोन्स ने 35 रन की पारी. वहीं इस मैच में पाकिस्तान को US के हाथों सुपर ओवर में शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
Aaron Jones का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
आरोन जोन्स ने अब तक 52 वनडे और 42 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 52 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 33.95 की औसत से 1664 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निकले. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 39 पारियों में बैटिंग करते हुए जोन्स ने 24.03 की औसत से 701रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 94* रनों का रहा.
I want to play in the IPL soon ⏳🙏🏾
— Aaron Jones (@Macca_Jones) April 15, 2025
यह भी पढ़े: MI vs SRH मैच में बारिश कर सकती है बड़ा खेला, मुकाबले से पहले यहां जानें क्या कहती वेदर रिपोर्ट
Tagged:
Aaron Jones USA ipl