World Cup 2023: BCCI की इस शर्मनाक हरकत ने पूरी दुनिया में कराई भारत की बेइज्जती, पाकिस्तान भी छिड़क रहा है जख्मों पर नमक
World Cup 2023: BCCI की इस शर्मनाक हरकत ने पूरी दुनिया में कराई भारत की बेइज्जती, पाकिस्तान भी छिड़क रहा है जख्मों पर नमक

World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है. पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया. इस मैच ने बीसीसीआई की एक बड़ी कमी उजागर कर दी है. इस मैच ने वर्ल्ड कप की तैयारियों की पोल खोल दी है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है

World Cup 2023 के उद्घाटन मैच की खराब व्यवस्था

VIDEO: BCCI ने रची तगड़ी साजिश, पाकिस्तान को दी बैठने के लिए पॉटी वाली कुर्सियां, अब बौखलाया पड़ोसी मुल्क 3

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां 1.25 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है. लेकिन विश्व कप 2023 के शुरुआती मैच में इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की बेहद खराब व्यवस्था देखने को मिली. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले दिन कुर्सियों पर गंदगी देखी गई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है.

वीडियो देखें

 

कुर्सियों की खराब हालत

 BCCI , World Cup 2023

वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के पहले मैच के दौरान कुर्सी खाली पड़ी है. साथ ही वह काफी गंदी भी पड़ी है. इस बात ने बीसीसीआई की बड़ी कमियों को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया. मेगा इवेंट का मेजबान देश और बोर्ड होने के नाते बीसीसीआई के कंधों पर काफी जिम्मेदारियां हैं. जिसे वह कई मौकों पर ठीक से पूरा नहीं कर पाते हैं.
भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के तमाम प्रशंसक क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार यानी विश्व कप(World Cup 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उद्घाटन समारोह काफी शानदार होगा. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी की उम्मीदों को तोड़ते हुए उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया. इससे एक तरह से बीसीसीआई की बदनामी हो रही है.

विश्व कप 2019 से हो रही तुलना

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बीसीसीआई कि व्यवस्था देख प्रशांशकों को करारा झटका लगा है . इस वजह प्रशंक इस मेगा ईवेंट कि विश्व कप 2019 से तुलना कर है. मालूम हो विश्व कप 2019 में उद्घाटन समारोह और कप्तानों को मंच पर लाने के दौरान कई अद्भुत काम किए गए, जिनकी एक-एक झलक आज भी सभी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है.

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी ठोक गरजे तिलक वर्मा, टीशर्ट उतार किया कुछ ऐसा, मां भी रह गई दंग, वायरल हुआ VIDEO