BCCI ने दिखाई पैसों की पॉवर, रातों-रात पाकिस्तान छोड़ भारत में खेलने आ गया दिग्गज खिलाड़ी

Published - 11 Mar 2023, 10:31 AM

BCCI ने दिखाई पैसों की पॉवर, रातों-रात पाकिस्तान छोड़ भारत में खेलने आ गया दिग्गज खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) ने इस साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आयोजन कर किया है. फैंस लंबे समय से इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस साल उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. इस घरेलू महिला टी20 टूर्नामेंट में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखनें को मिल रहे हैं. इस लीग में महिला क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा है, जिसमें अब एक और नाम शामिल हो गया. गौरतलब है कि यह खिलाड़ी बीसीसीआई के एक बुलावे पर सीधा पाकिस्तान से भारत आ गईं हैं.

BCCI ने पाकिस्तान से इस खिलाड़ी को भारत बुलाया

Laura Wolvaardt
INDW vs SAW

भारत में इन दिनों महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खेली जा रही है. जिसमें दुनिया भर की महिला खिलाड़ी इस घरेलू टी20 लीग में हिस्सा ले रही है. वहीं साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) पाकिस्तान में खेली जा रही महिला लीग खेल रही थी.

उन्होंने पहले मैच मे उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया थाय लौरा वोलवार्ड ने महिला लीग के पहले मैच मे 36 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली थी. जिसमे 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा. लेकिन गुजरात जायंट्स को कप्तान बेथ मूनी घुटने चोट की वजह से वाहर हो गई. उनके रिप्लेसमेंट को तौर पर BCCI ने लौरा का बुलावा.

जिसके बाद वोल्वार्ड्ट पाकिस्तान महिला लीग को बीच में छोड़कर भारत चली आईं है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब लौरा वोल्वार्ड बेथ मूनी (Beth Mooney) के स्थान पर गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans) के लिए खेलती नजर आएंगी।

लौरा टी20 प्रारूप की है विस्फोटक बल्लेबाज

DRIVING TO SUCCESS - Issuu

Laura Wolvaardt

साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) टी20 प्रारूप में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप में 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. वह बात अलग है कि अफ्रीकी टीम विश्व विजेता बनने से चूक गई और 19 रनों से हार गई.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ट ने अब तक 53 टी20 मैच खेले हैं. 53 मैचों में उन्होंने 30.8 की औसत से कुल 1079 रन बनाए हैं. वह टी20 करियर में अब तक सात अर्धशतक भी बना चुकी हैं. उन्होंने इस दौरान 119 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़े: “आज तो सारा खुश बहुत होगी…”, लंच से पहले शतक के करीब पहुंचे शुभमन गिल, तो फैंस ने तारीफ करते हुए रोहित को किया जमकर ट्रोल

Tagged:

bcci beth mooney WPL 2023 WPL Laura Wolvaardt