ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 3 नए खिलाड़ियों का चयन, करूण नायर की हुई वापसी, गिल बने कप्तान
Published - 24 May 2025, 01:44 PM | Updated - 24 May 2025, 02:04 PM

Table of Contents
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. इस सीरीज पर विश्व भर की निगाहें टिकी हुई. आर.अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम इंडिया विदेशी सरजमीं पर कैसा प्रदर्शन करती है. इग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलन कर दिया है.
इस दौरे के लि शुभमन.कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया. चलिए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि बीसीसीआई ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किन 18 प्लेयर्स को चुना है.
ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

आखिरकार क्रिकेट प्रेमियों का लंबे समय के बाद इंतजार खत्म हो चुका है. भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) टेस्ट सीरीज के लिए रतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलन कर दिया है. इस दौरे पर चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. इस दौरे के लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है जो इस टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत के लिए सफेद जर्सी में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान के रूप में चुना गया है.
इन 3 खिलाड़ियों का टेस्ट में हो सकता है डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है. चयनकर्ताओं ने शानदार फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज साई सुदर्शन को शामिल किया है. सफेद बॉल प्रारूप में तो अपना लोहा बनवाया है. अब टेस्ट क्रिकेट में बारी है. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अभिमन्यू ईश्वरन को शामिल किया है जिनका इस दौरे पर डेब्यू होने की पूरी संभावना है. बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी स्क्वाड में जगह मिली है.
9 साल बाद करुण नायर की हुई वापसी
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 शतक जमाने वाले करूण नायर को आखिरकार चययनकर्ता को सिलेक्ट ही करना पड़ा. इन दिनों शानदार फॉर्म में है. आईपीएल में उनके बल्ले धमाकेदार पारी देखने को मिली थी. बता दें कि करूण नायर की टेस्ट में 9 साल बाद वापसी हो रही है. जबकि शार्दुल ठाकुर और सिराज भी टेस्ट में वापसी कर रहे हैं.
ENG vs IND: अश्विन, रोहित और विराट नहीं आएंगे नजर
टीम इंडिया पहली बार इस इंग्लैंड दौरे पर बिना 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ी इन सीनियर की गैर-मौजूदगी में कैसा प्रदर्शन करती है.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड यहां देखें
टीम इंडिया का स्क्वाड : शुभनन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ENG vs IND: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, 20-24 जून 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट, 2-6 जुलाई 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट, 10-14 जुलाई 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट, 23-27 जुलाई 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई - 4 अगस्त 2025 - द ओवल, लंदन
यह भी पढ़े: "वो मेरा दोस्त है...", विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते पर गौतम गंभीर ने किया खुलासा