आयरलैंड के इस फील्डर ने देश के लिए दांव पर लगाई जान, 3 सेकंड तक हवा में रहकर बचाया SIX, वायरल हुआ VIDEO

Published - 31 Oct 2022, 12:40 PM

AUS vs IRE - McCarthy Stunning Boundary Save

ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड (AUS vs IRE) के बीच टी20 विश्व कप का 31वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में खेला गया इस मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. यह स्कोर लगभग 200 के पार भी जा सकता था.

लेकिन आयरिश फील्डरों ने कई मौको पर शानदार फिल्डिंग करते कई चौंके बचाए. इस दौरान एक अदभुद्त नजारा भी देखने को मिला, जब आयरलैंड के खिलाड़ी Barry McCarthy ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए 6 रन बचा लिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप हैरत में रह जाएंगे.

आयरलैंड के खिलाड़ी Barry McCarthy बने स्पाइडर मैन

Barry McCarthy
Barry McCarthy

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में छोटी टीमों का प्रदर्शन अपने आप में काबिले ए तारीफ है. क्योंकि इस बार कमजोर टीमों ने बड़ी-बड़ी टीमों को पानी पिला दिया है. चाहें वो किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो. गाबा में खेले जा रहे AUS vs IRE के मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 14. 2 गेंद पर अद्भुत नजारा देखने को मिला.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि लॉन्ग-ऑन तैनात फिल्डर मैककार्थी ने अपनी अविश्वसनीय फिल्डिंग से हर किसी को हैरत में डाल दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने आरलैंड के गेंदबाज Mark Adair की गेंद पर काफी जोर का प्रहार किया. बॉल काफी ऊंजी गई और स्टोइनिस के इस शॉट्स को देखकर ऐसा लग रहा था कि गेंद सीमा रेखा पार कर जाएगी, लेकिन Barry McCarthy की अपनी शानदार फिल्डिंग से सबको हैरत में डाल दिया.

मैककार्थी स्टोइनिस के इस शॉट्स के पीछे लंबी दौड़ लगाते हुए अपनी निगाए गेंद पर टिकाए रखते हैं. उनके अविश्वसनीय प्रयाल से हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लेते हैं. जब उन्हें लगता हैं कि मैं बाउंड्री में गिर जाउंगा तो समझादारी दिखाते हुए गेद को मैदान की और फेंक देते हैं. इस तरह बल्लेबाज को 6 रन की बजाए 2 रन से ही संतुष्ठ होना पड़ता है. उनके इस शानदार प्रयाल के लिए ऑस्ट्रेलिया के के विकेटकीपर बल्लेबाज भी प्रसंशा किए बिना नहीं रहे पाए. उन्हें भी मैककार्थी के सम्मान में तालिया बजाते हुए देखा गया.

Barry McCarthy ने फिल्डिंग साथ-साथ गेंदबाजी में भी दिखाया जलवा

Barry McCarthy
Barry McCarthy

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में आयरलैंड के बल्लेबाजों की जमकर पीटाई की. उन्होंने एक तरफ से सभी बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया, लेकिन शानदार फिल्डिंग करने वाले आयरलैंड के खिलाड़ी Barry McCarthy गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वो आयरलैंड की तरफ से इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

Tagged:

T20 World Cup 2022 Marcus Stoinis AUS vs IRE Mark Adair
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर