ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर ने किया प्यार का इजहार, विराट कोहली नहीं इस युवा खिलाड़ी को दे बैठी दिल 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी ने Virat Kohli नहीं इस प्लेयर युवा बताया अपना फेवरेट, बयान देकर मचाई सनसनी 

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में एक है. उन्हें भारत में ही बल्कि विश्व भर में काफी पसंद किया जाता है. महिला क्रिकेटर्स भी विराट की फैन है. वह उन्हें अपना आइडियल मानती है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की 21 वर्षीय खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिन्होंने विराट कोहली को नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी करार दिया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

  • पुरूष ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर्स को भी भारत काफी पसंद है. WPL में एलिस पेरी और मेग लैनिंग जैसी नामचिन खिलाड़ी खेलती है.
  • भविष्य में युवा ऑस्ट्रेलिया की यंग क्रिकेटर्स भी डब्लूपीएल अपना जौहर दिखाती हुई नजर आ सकती है.
  • लेकिन, उससे पहले 21 वर्षीय महिला खिलाड़ी फोबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने अपने बयान से सुर्खिया बटौर ली है.
  • उन्होंंने अपने पसंदीदा पुरूष क्रिकेटर्स के नाम का खुलासा कर दिया है. जिससे जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे.

Virat Kohli नहीं इस प्लेयर को बताया फेवरेट

  • ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी फोबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा क्रिकेट यशस्वी जायवाल को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताया है.
  • लिचफील्ड ने इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि

''जर्सी नंबर-18 को अधिकांश क्रिकेट प्रेमी जानते हैं जो विराट कोहली और स्मृति मंधाना का जर्सी नंबर है. लेकिन, पहले मेरे फेवरेट खिलाड़ी विराट हुआ करते थे. मगर, अब मैं यशस्वी जायवाल को पसंद करती हूं. वह एक अच्छे बैटर हैं. मैं उन्हें पसंद करती हूं  क्योंकि वह लेफ्टी भी है.''

कौन है फोबे लिचफील्ड ?

  • फोबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) का जन्म 18 अप्रैल 2003  में हुआ था. वह एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं.
  • वह महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (डब्ल्यूएनसीएल) में न्यू साउथ वेल्स ब्रेकर्स और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी थंडर के लिए खेलती हैं
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए  पिछले साल टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था, जबकि साल 2022 में भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला था.

कुछ ऐसा रहा है करियर

  • ऑस्ट्रेलिया के लिए फोबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield)  ने 3 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 5 पारियों में 91 रन बनाए हैं.
  • वहीं 20 वनडे मैचों में 40.75  की शानदार औसत से 652 हैं. जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले.
  • टी20 में फोबे लिचफील्ड 13 मैचों की 9 पारियों में 191 रन बनाए हैं.
Virat Kohli Phoebe Litchfield Yashasvi jaisawal