शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का जिम्बाब्वे दौरा शानदार रहा. भारत ने जिम्बाब्वे के उसी के घर में 4-1 से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया.
इस दौरे पर पर एक युवा खिलाड़ी का स्क्वाड में सिलेक्शन हुआ. लेकिन, गिल की कप्तानी में खेलने का मौका नहीं मिला, जिम्बाब्वे दौरे पर ये 30 साल का खिलाड़ी सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गया. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में…
Team India से जल्द हो सकती है छुट्टी
- आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कई युवा प्लेयर्स ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
- जिम्बाब्वे दौरे पर शुरूआती 2 मैच के लिए 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा का सिलेक्शन हुआ,
- लेकिन, उन्हें शुभमन गिल की कप्तानी में मौका नहीं मिला. टी20 विश्व कप 2024 के संजू सैमसन की टीम में एंट्री हुई और जीतेश को भारत रवाना कर दिया.
- इसी के साथ जीतेश शर्मा का भविष्य में भारत के लिए खेल पाने का सपना अधूरा रह गया.
विकेटकीपर के तौर पर चांस मिलना असंभव !
- मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर की भरमार है. केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, जैसे खिलाड़ियों की भरमार है.
- इस खिलाड़ियों भी कीपर के तौर पर मौके नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में जितेश शर्मा का भारतीय टीम में बने रहना मुश्किल दिख रहा है.
- जब उन्हें जिम्बाब्वे जैसे टीम के खिलाफ एकदश में मौका नहीं मिल पाया. ऐसे में बड़ी द्विपक्षीय सीरीज में उनका खेलना संभव नहीं लग रहा है.
जितेश शर्मा का ऐसा रहा है करियर
- आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. पिछला सीजन साधारण है.
- पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच खेले. जिसमें 17 की खराब औसत से 187 रन बनाए. वहीं घरेलू क्रिकेट की बात करें को 18 मैच खेले हैं.
- जिनकी 27 पारियों में 24 की औसत से 661 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे हैं.
- टी20 में कोई खास आंकड़े नहीं हैं. जीतेश ने 9 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनकी 7 पारियों में सिर्फ 100 रन ही बनाए हैं.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, रोहित-विराट के बाद इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर की कोचिंग में खेलने से किया मना