WATCH VIDEO: जैक लीच को स्टंप करने से चूके ऋषभ पंत, तो अश्विन का फूटा गुस्सा, ऐसे जताई नाराजगी

Published - 07 Feb 2021, 12:05 PM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत से लेकर अश्विन समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को पूरे मैच में संघर्ष करते हुए देखा गया. दरअसल चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में पहला मुकाबला जारी है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 578 रन का लंबा लक्ष्य दिया है. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम 5 अहम विकेट खो चुकी है.

विकेटकीपिंग से प्रभावित नहीं कर सके पंत, अश्विन के गुस्से का हुए शिकार

अश्विन

दरअसल पहले टेस्ट मैच में उतर दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांच रहा है. इस मैच का आज तीसरा दिन है, और मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाज उतर चुके हैं, शुरूआत भारतीय टीम की बेहद खराब रही है, और बात करें गेंदबाजी की तो पूरे दो दिन तक टीम इंडिया के बॉलरों को संघर्ष करते हुए देखा गया है.

इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के दौरान दो दिन के खेल में पूरी तरह से टीम इंडिया पर भारी रही है. इस दौरान हर गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई. यहां तक कि फिल्डिंग भी भारतीय खिलाड़ियों की बेहद खराब रही, विकेटकीपर पंत के हाथों से छूटी कई कैच भी सोशल मीडिया पर आलोचना का विषय बना रही. इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

अश्विन की गेंद पर आसान स्टंप करने से चूके पंत

अश्विन-पंत

दरअसल तीसरे दिन गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से जब अश्विन गेंदबाजी करने उतरे तो एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद वो भी काफी ज्यादा गुस्से में नजर आए. इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर साफ लगा सकते हैं.

विकेटकीपिंग करते वक्त ऋषभ पंत ने शुरू से ही कैच छोड़ने का सिलसिला जारी रखा, और इस वजह से वो अपने इस प्रदर्शन से लोगों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए. यहां तक कि उन्हें निंदा का भी सामना करना पड़ा. आर अश्विन की गेंद पर वो जैक लीच को आसानी स्टंप कर सकते थे, लेकिन ऐसा कर नहीं सके. जिसे देखकर गेंदबाज काफी ज्यादा निराश नजर आए.

https://twitter.com/1RaviR/status/1358272740319518721?s=20

पंत की नाकामयाबी देख सिर पकड़कर बैठे अश्विन

अश्विन
PC:BCCI

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, क्रीज पर खड़े होकर जैक लीच अश्विन के गेंदों का सामना कर रहे थे. इस दौरान लंबा शॉट्स खेलने के चक्कर में लीच काफी आगे बढ़ गए थे और गेंद सीधा पंत के हाथ में पहुंच गई. इसके बाद वो लीच को स्टंप करने से चूक गए.

ऋषभ की इस नाकामयाबी को देखकर आर अश्विन भी काफी ज्यादा नाराज दिखे, और उन्होंने सर पकड़ लिया. उनके चेहरे के हावभाव को देखकर स्पष्ट लग रहा है, कि इस दौरान उन्हें पंत पर काफी ज्यादा गुस्सा आ रहा था. हालांकि उन्होंने ज्यादा रिएक्ट तो नहीं किया लेकिन सिर पकड़कर नाराजगी दिखाते हुए जरूर देखे गए.

Tagged:

ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम भारत आर अश्विन जैक लीच