सिर्फ 2 करोड़ में आशीष नेहरा ने कर लिया करोड़ों की लीग पर कब्जा, ये खिलाड़ी अकेले ही जिता देगा IPL 2025
Published - 30 Nov 2024, 03:48 AM

Ashish Nehra: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत अप्रैल में होनी है. उससे पहले मेगा ऑक्शन में कई बड़े सितारों पर बोली लगी. जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने खरीदने के लिए पैसा पानी की तरह बहा दिया. वहीं गुजरात टाइटंस के मुख्य हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने मेगा ऑक्शन में माइंड गेम खेलने के लिए जाने जाते हैं.
वहीं उन्होंने 18वें सीजन से पहले एक खिलाड़ी पर टारगेट किया और उस धुरंधर को खरीदने में सफल भी रहे.यह खिलाड़ी अकेले अपने दम पर GT को मैच जिताने का माद्दा रखता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Ashish Nehra ने मेगा ऑक्शन में खरीदा हाथ 'नायाब' हीरा
गुजरात टाइटंस के मुख्य हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात की टीम का उदय आईपीएल में साल 2022 में हुआ था. हेड कोच आशीष नेहरा की कुशल नीती और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले ही सीजन में चैंपियन बनने में सफल रही. क्रिकेट एक्सपर्ट इसके पीछे आशीष नेहरा का हाथ हाख मानते हैं.
क्योंकि वह ऑक्शन में अच्छी टीम चुनते हैं. इस बार भी फैंस घुरंधर खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) को खरीदने पर उनकी बेस्ट खरीद मान रहे हैं. गुजरात टाइटंस इस कीवी खिलाड़ी को एक्सीलेरेटेड बिडिंग में उन्हें बेस प्राइज पर ही खरीद लिया. इससे पहले ग्लेन फिलिप्स ने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.
Glenn Phillips गुजरात के लिए साबित हो सकते हैं तुरूप का इक्का
ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) बॉलिंग और बैटिंग में करामात दिखाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं फिल्डिंग उनकी हमेशा उच्च कोटि की रहती है. मैच के दौरान ऐसा कोई सा कोना नहीं होता जहां ग्लेन फिलिप्स को गेंद पीछे दौड़ लगाते हुए ना देखा जा सके. वहीं आईपीएल 2025 में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) नई टीम गुजरात के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइंजी उनकी फिनिशर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. क्योंकि, अंत में कम गेंदों में धुआंधार रन बटोर ने के लिए जाने जाते हैं. जबकि गेंदबाजी में विकेट चटकाने का दमखम भी रखते हैं.
आईपीएल में ऐसा रहा है करियर
Tagged:
Glenn Phillips IPL Mega Auction 2025 ashish nehra