चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 1 या 2 नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर होंगे स्क्वाड में शामिल, इन 15 खिलाड़ियों की जगह है पक्की

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक नहीं बल्कि 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है। इन खिलाड़ियों में...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
CT

Champions Trophy 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2025) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया (Team India) की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर टिकी हुई है। हालांकि अभी तक भारत की इस टूर्नामेंट की भागेदारी साफ नहीं हो पाई है।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम को पड़ोसी देश भेजने से साफ इंकार कर दिया है। अगर पीसीबी (PCB) आईसीसी (ICC)  के हाइब्रिड मॉडल के प्रस्तव को मंजूर कर देता है तो बोर्ड जल्द टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड की घोषणा कर देगा। इस बार टीम में 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों के होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ेंः ट्रेंट बोल्ट या दीपक चाहर नहीं, मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को खरीदकर किया ट्रॉफी जीतने का सौदा

Champions Trophy 2025 की टीम में होंगे ये 4 विकेटकीपर बल्लेबाज

WK

टीम इंडिया (Team India) जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेलने उतरेगी तो स्क्वाड में एक नहीं बल्कि चार विकेटकीपर बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद होगा। इसका सबसे बड़ा कारण है इन खिलाड़ियों की फॉर्म। केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) सभी फॉर्म में हैं।

केएल राहुल और ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं तो वहीं ईशान किशन का घरेलू सीजन शानदार रहा है। संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज में लगातार 2 शतक जड़कर वनडे टीम में अपनी दावेदारी ठोक दी है। जिसके चलते बीसीसीआई इन चारों ही खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है। 

रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। हिटमैन की कप्तानी में ही हाल ही में भारत टी20 विश्व कप का चैंपियन बना था। अब उनकी नजर एक और आईसीसी ट्रॉफी है। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी चैंपियंस ट्रॉफी में एक्शन में नजर आ सकती है। इनके अलावा मोहम्मद शमी की भी वनडे क्रिकेट में वापसी की संभावनाएं जताई जा रही है। इस टूर्नामेंट में शमी जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर सकते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ेंः एडिलेड टेस्ट छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा? इस वजह से बैठ सकते हैं प्लेइंग-XI से बाहर

Champions trophy 2025 team india