VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के साथ LIVE मैच में हुई बेईमानी, स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद OUT नहीं दिया गया बल्लेबाज
Published - 31 Oct 2022, 12:16 PM

Table of Contents
Andrew Balbirnie: ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 स्टेज का मुकाबला आज यानि 31 अक्टूबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 179 रन लगाए.
जिसका पीछा करने उतरे आइरिश सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए. हालांकि कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) तो पहले ओवर में ही जोश हेज़लवुड की गेंद पर चलते बने थे. गेंद सीधा जाकर उनके स्टंप्स पर लगी थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आउट करार नहीं दिया गया. क्यों? आइये जानते हैं.
स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद भी Andrew Balbirnie रहे नॉट आउट
आयरलैंड की पारी का पहला ओवर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड डाल रहे थे. जिनके ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) पूरी तरह से बीट हो गए थे. हेज़लवुड की आउट स्विंगर गेंद स्टंप्स को छूते हुए पीछे विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में गई. लेकिन इसके बावजूद एंड्रयू को आउट नहीं दिया गया. क्योंकि स्टंप्स के ऊपर रखी बैल्स गेंद लगने के बाद भी ऊपर से नहीं गिरी. जिसके चलते स्टंप्स में लाइट भी नहीं जली. ऐसे में बालबर्नी पिच पर बने रहे.
यह दृश्य देख हर कोई हैरान था. क्योंकि स्टंप्स पर लगी बैल्स तेज़ हवा चलने से भी गिर जाती हैं. हालांकि क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब गेंदबाज़ की गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी हो और बैल्स अपनी जगह से नहीं हिली हो.
https://twitter.com/MohdFai45667990/status/1587024056205082624?s=20&t=ENEYdkgY7_mE30AKu2PVuA
ऑस्ट्रेलिया ने 42 रनों से जीत की अपने नाम
पहली पारी में 180 रनों का लक्ष्य देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने टीम को ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई. तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली विकेट एंड्रयू बालबर्नी के रूप में चटकाई. इसके बाद मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट अपने नाम की. आयरलैंड की आधी टीम महज़ 25 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी. वहीं 8 ओवर के बाद इस समय आयरलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 62 रन है. लोर्कन टकर और गेरथ डिलानी आइरिश टीम के लिए 21 और 12 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
Tagged:
ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 Andrew Balbirnie AUS vs IRE AUS vs IRE 2022