IPL 2025 के बीच क्रिकेट मैदान पर छाया मातम, 34 साल के इस खिलाड़ी ने तोड़ा दम, मौत से सदमें में दुनियाभर के खिलाड़ी

Published - 30 Apr 2025, 06:47 AM

amid IPL 2025 34-year-old cricketer Josh Lawrence passed of Surrey Academy graduate

IPL 2025: मौजूदा समय में क्रिकेट जगत में आईपीएल 2025 की धूम है। हर दिन रोमांचक मुकाबल और प्ले-ऑफ के समीकरणों पर सभी की नजर है। लेकिन आईपीएल 2025 के बीच अब एक दुखद खबर सामने आई है। क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाने वाले सिर्फ 34 साल के खिलाड़ी की अचानक मौत की खबर ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दुनियाभर के खिलाड़ी युवा उम्र में हुई क्रिकेटर की मौत से सदमें में हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

IPL 2025 के बीच आई खिलाड़ी की मौत की खबर

passing of Surrey Academy graduate Josh Lawrence.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के बीच विदेशी खिलाड़ी की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। महज 34 साल की उम्र में क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके चलते क्रिकेट जगत में शोक व्याप्त है। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और इस दुखद खबर को शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि 34 साल के क्रिकेटर जोश लॉरेंस का निधन हो गया । जानकारी के लिए बता दें, सरे इंग्लैंड का एक प्रसिद्ध क्रिकेट क्लब है।

सालों से सरे काउंटी क्लब का हिस्सा रहे जोश लॉरेंस

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब काफी फेमस क्लब में शामिल है। बुधवार को क्लब की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया। जिसमें बताया गया कि 34 साल के क्रिकेटर जोश लॉरेंस का निधन हो गया है। जोश लॉरेंस सरे एकेडमी के प्लेयर रहे। इसी क्लब से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जोश लॉरेंस ने काफी सालों तक सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेला और अंडर-13 से इस क्लब का हिस्सा थे। इसके बाद में वो डोरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए भी खेल चुके थे। सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'सरे एकेडमी के जोश लॉरेंस के निधन की खबर सुनकर सरे काउंटी क्रिकेट क्लब में हर कोई बहुत दुखी है। जोश ने सरे एज ग्रुप पाथवे में खेला और साथ ही सेकंड XI का प्रतिनिधित्व भी किया।' वहीं, क्लब के कप्तान रोरी बर्न्स ने कहा कि

'क्लब की ओर से मैं जोश के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। मैं बड़े होकर जोश के साथ खेला था और वह एक महान क्रिकेटर थे और उनके साथ मैदान साझा करना खुशी की बात थी। उनके निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ और मेरी शुभकामनाएं उन सभी के साथ हैं जो उन्हें जानते थे।'

आखिरी मैच में खेली थी 43 रनों की पारी

जोश लॉरेंस ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच साल 2014 में खेला था। जहां पर उन्होंने यूनिकॉर्न्स नॉकआउट ट्रॉफी के दौरान डोरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेला था। इस मैच में खिलाड़ी ने 56 गेंदों पर 43 मैचों की पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। क्रिकेटर की मौत की खबर से क्रिकेट जगत में शोक है।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- धनश्री से तलाक होते ही युजवेंद्र चहल ने मुंबई में ही ढूंढा ठिकाना, 1-2 नहीं बल्कि हर महीने इतने लाख देंगे रेंट

Tagged:

IPL 2025 county cricket England Cricket