Mohammed Shami के साथ ही इन 4 गेंदबाजों का Team India से खत्म हुआ करियर, कभी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
Published - 25 May 2025, 11:53 AM | Updated - 25 May 2025, 11:58 AM

Table of Contents
Team India: बीसीसीआई ने शानिवार को इंग्लैंड के खिलाफ स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने के बाद अब शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान घोषित किया गया है। इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया गया। वहीं, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टीम में न शामिल होने पर सभी ने हैरानी जताई है।
माना जा रहा है कि फिटनेस और चोट की दिक्कतों की वजह से मोहम्मद शमी का टेस्ट करियर खत्म हो गया है। यहां पर हम आपको 4 अन्य गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका टीम इंडिया (Team India) से टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी में किया 10 किलो वजन कम, लेकिन सेलेक्टर्स ने नहीं दिया टीम इंडिया में मौका
ईशांत शर्मा
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) लंबे समय से टीम इंडिया ( Team India) में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन खिलाड़ी की फिटनेस और लय के चलते उन्हें टीम में मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर है। गेंदबाज को साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम इंडिया में मौका मिला था। लेकिन उसके बाद से वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 311 रन बनाए हैं। लेकिन अब 36 साल के खिलाड़ी की टीम में वापसी की उम्मीद न के बराबर है।
उमेश यादव

37 साल के गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को आखिरी बार साल 2023 में भारतीय टेस्ट टीम ( Team India) में मौका मिला था। जिसके बाद से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए 57 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 170 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन खिलाड़ी की परफॉर्मेस न देने की वजह से उन्हें टीम में मौका मिलने की उम्मीद कम है।
भुवनेश्वर कुमार
35 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) एक समय पर टीम इंडिया ( Team India) के स्विंग के बादशाह कहे जाते थे। लेकिन अब वो टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने साल 2018 में साउछ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद से वो टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
टी नटराजन
मोहम्मद शमी के साथ ही टेस्ट टीम इंडिया (Team India) से करियर खत्म होने वाले खिलाड़ी में टी नटराजन (T. Natrajan) का नाम भी शामिल किया जा सकता है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है। वो भी गेंदबाज ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। टेस्ट डेब्यू के बाद से खिलाड़ी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपने इकलौते टेस्ट में 3 विकेट हासिल कर लिए थे। खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद न के बराबर नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों कप्तान पद के लिए शुभमन गिल हैं सबसे सही विकल्प, जानिए बीसीसीआई की रणनीति
Tagged:
indian cricket team team india bhuvneshwar kumar umesh yadav Mohammed Shami ishant sharma india tour of england T Natarajan