T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से पहले टीम इंडिया में हुई इस खूंखार आलराउंडर की एंट्री, रातों-रातों पहुंचा न्यूयॉर्क

Published - 27 May 2024, 08:01 AM

all rounder player hardik pandya reached new york and join team india camp for t20 world cup 2024

परिवारिक उलझल को लेकर सुर्खियों में हैं हार्दिक पांड्या

  • इन दिनों हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पत्नी नताशा स्तांकोविक से तलाक की खबरे को लेकर सुर्खियों में बन हुए हैं.
  • पाड्या IPL 2024 में बुरी तरह से हारने के बाद निजी जीवन में उतार चढ़ाव का सामना करते दिख रहे हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या और नताशा के बीच रिश्तों में दरार आ गई है. नताशा ने अपने नाम के आगे से सरनेम हटा लिया है.
  • फिलहाल दोनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. यह मसला कैसे सुलझेगा? उस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़े: VIDEO: RCB छोड़ अब क्रिस गेल पर चढ़ा KKR के चैंपियन बनने का बुखार, की जमकर पार्टी, फिर खास अंदाज में दी बधाई

Tagged:

indian cricket team hardik pandya IPL 2024 T20 World Cup 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर