बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने बताया कब टीम से जुड़ेंगे रोहित शर्मा

Published - 29 Dec 2020, 06:14 AM

खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों के दूसरे मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से शानदार जीत मिली। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया, वही टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी की।

भारत को मैच में मिली शानदार जीत

दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 195 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में अजिंक्य रहाणे (112 रन) के शानदार शतक के बदौलत 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ली थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन बनाए और जिसके साथ ही भारत को 70 रन का टारगेट मिला। भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच की दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच मिला। अजिंक्य रहाणे ने मैच में जीत के बाद टीम के प्रदर्शन संबंधित काफी बातचीत की।

जीत के बाद अजिंक्य का बयान

अजिंक्य रहाणे

मैच में जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा-

"वास्तव में मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है, वास्तव में हमने अच्छा खेला। एडिलेड के नुकसान के बाद जिस तरह से खिलाड़ियों ने खेला, वह काफी बेहतरीन रहा। इसका श्रेय हम डेब्यू सिराज और गिल को देना चाहते हैं। हमारे लिए गिल और सिराज का प्रदर्शन महत्वपूर्ण था, खासकर दूसरी पारी में उमेश को खोने के बाद।"

"हम पांच गेंदबाज योजना से मैदान पर उतरे यह हमारे लिए अच्छा काम किया। हम एक बेहतर ऑलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा हमारे लिए शानदार रहे हैं। शुभमन हम सभी उनके प्रथम श्रेणी के करियर को जानते हैं और इस खेल में, उन्होंने इस स्तर पर शॉट्स खेलने का इरादा दिखाया है।"

सिराज ने दिखाया है कि वह अनुशासन के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के लिए अनुशासन के साथ गेंदबाजी करना वास्तव में मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि सिराज का प्रथम श्रेणी का अनुभव काम आया।

उमेश की फिटनेस और रोहित की वापसी पर बोले अजिंक्य

वहीं इस दौरान जब अजिंक्य रहाणे से उमेश यादव की फिटनेस और रोहित शर्मा के वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की-

"उमेश अच्छी तरह से ठीक हो रहा है, प्रबंधन और चिकित्सा कर्मचारी फोन करेंगे। हम रोहित के वापस आने को लेकर उत्साहित हैं। कल मेरी उनसे बात हुई, वह टीम में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं"