पीयूष चावला के बाद ये 2 भारतीय खिलाड़ी भी चले रिटायरमेंट की राह, इंतजार में बीते साल, अब हार मान ली

Published - 08 Jun 2025, 11:15 AM | Updated - 08 Jun 2025, 11:20 AM

Piyush Chawla,  Amit Mishra, Ishant Sharma

Piyush Chawla : पीयूष चावला ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपने करीब 20 साल के क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने आखिरी बार 2012 में भारत के लिए खेला था। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। वे लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर नहीं आए।

वहीं, इस साल उन्हें आईपीएल में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। इस तरह उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। हालांकि, पीयूष ही नहीं बल्कि दो अन्य खिलाड़ी भी जल्द ही संन्यास लेते नजर आ सकते हैं, आइए जानते हैं वो कौन हैं

Piyush Chawla के बाद ये दो खिलाड़ी भी ले सकते हैं संन्यास

अमित मिश्रा

IPL 2023 Auction - Amit Mishra

पीयूष चावला (Piyush Chawla)के बाद अमित मिश्रा (Amit Mishra) भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज हैं। उन्हें भी लंबे समय से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, वे आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट जर्सी में भी 2016 में नजर आए थे, जब उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। उसके बाद उन्हें भी मौका नहीं मिला है।

इतना ही नहीं, वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी नजर नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन है। इसलिए 42 वर्षीय मिश्रा जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं।

इशांत शर्मा

Piyush Chawla, Amit Mishra, Ishant Sharma

पीयूष (Piyush Chawla) के अलावा इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारत के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना लगभग नामुमकिन है। 36 वर्षीय इशांत ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला था, तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी सक्रिय नहीं हैं। बेशक वह आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट ही उन्हें टीम इंडिया में वापसी दिला सकता है।


हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है, इसीलिए वह भी पीयूष (Piyush Chawla)के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इशांत शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 105, वनडे में 80 और टी20 में 14 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 311, 115 और 8 विकेट लिए हैं

Tagged:

indian cricket team ishant sharma amit mishra cricket news piyush chawla Piyush Chawla retirement