Abhishek Sharma की बहन को मिला जीवनसाथी, तुरंत कर लिया रोका, भाई ने जीजा के साथ शेयर की तस्वीर

Published - 31 May 2025, 11:46 AM | Updated - 31 May 2025, 11:56 AM

Abhishek Sharma Sister Komal Sharma Got Engaged To Lavish Oberoi Shared Photo Went Viral 1

Abhishek Sharma: भारतीय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के लिए ये आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा है। उनकी टीम प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना सकी। लेकिन बल्लेबाज ने अपनी पारियों से सभी को प्रभावित किया है। अब अभिषेक शर्मा अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं। उनकी बहन कोमल शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनका रोका हो गया है। जिसकी जानकारी खुद अभिषेक (Abhishek Sharma) ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। जिसके बाद रोके की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ें- हार्दिक और शुभमन गिल के बीच अनबन के मिल गए सबूत, देखिए वीडियो

Abhishek Sharma की बहन का हुआ रोका

Abhishek Sharma Sister Komal Sharma Got Engaged To Lavish Oberoi Shared Photo Went Viral

युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के घर में जल्द ही शहनाई की गूंज सुनाई देगी। उनकी बहन कोमल शर्मा जल्द ही शादी करने वाली हैं। उनका रोका हो गया है। बीती रात (31 मई) को अभिषेक ने कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें उन्होंने रोके की बात लिखकर उन्हें बधाई दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हुई। फोटो में देखा जा सकता है कि कोमल शर्मा अपने होने वाले पति के बगल में बैठी हैं। उनका नाम लविश ओबराय है। फोटो शेयर करके अभिषेक शर्मा ने कैप्शन में लिखा कि ‘शुभकामनाएं आपको। आखिरकार ये हो ही गया।’

पेश से फिजियोथेरेपिस्ट हैं Abhishek Sharma की बहन

टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके अभिषेक शर्मा की बहन अक्सर उन्हें मैच में सपोर्ट करने पहुंचती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। कोमल आईपीएल के दौरान वायरल भी रह चुकी हैं। कोमल के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग भी है। अब उनका रोका हो गया है। रोके के दौरान उन्हें लाल चुनरी उढ़ाई गई है। जिसमें वो काफी खुश दिख रही हैं। बतातें चलें कि कोमल पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं। उन्होंने साल 2018 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही साल 2021 में उन्होंने NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर से ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की।

शुभमन गिल के साथ वायरल हुई थी तस्वीर

Abhishek Sharma Sister Komal Sharma Got Engaged To Lavish Oberoi Shared Photo Went Viral 3

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बहन कोमल शर्मा की भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद उनके लिंक अप की भी कई खबरें सामने आईं थी। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं बताई गई है। वायरल फोटो आईपीएल के मैच के दौरान की थी। जोकि कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल काफी समय तक साथ भी खेले हैं।

देखिए पोस्ट-






View this post on Instagram

A post shared by @komalselovhogaya

ये भी पढ़ें- बिना फाइनल खेले ही जीत सकती है आरसीबी, जानिए कैसे

Tagged:

abhishek sharma Subhman Gill komal sharma