युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा तो निकले इस भारतीय क्रिकेटर के फैन, बताया किसे इन दिनों कर रहे हैं सबसे ज्यादा फॉलो

Published - 18 Apr 2025, 10:00 AM

abhishek sharma favourite cricketer rohit sharma (2)

आईपीएल 2025 में भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी जड़ी है। युवा खिलाड़ी को अटैकिंग बल्लेबाजों में गिना जाता है। अभिषेक भारतीय टीम के लिए टी-20 फॉर्मेट में खेलते हैं। बल्लेबाज को भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट का ज्ञान दिया है। ऐसे में जाहिर है कि उनके चौके और छक्कों की बरसात करने का हुनर सिक्सर किंग से ही मिला है। लेकिन अब आईपीएल के बीच युवराज सिंह के शिष्य में अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताकर सभी को चौंका दिया है।

ये खिलाड़ी है Abhishek Sharma का फेवरेट प्लेयर

abhishek sharma favourite cricketer rohit sharma (1)

भारतीय टीम के लिए टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आईपीएल में भी धमाल मचा रहे हैं। खिलाड़ी ने हाल में 141 रनों की अपनी धमाकेदार पारी से दिग्गजों की तारीफें बटोरी हैं। अभिषेक के गुरु युवराज सिंह ने भी उन्हें इसको लेकर बधाई दी थी। लेकिन अब स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा को अपना फेवरेट बता दिया है। बल्लेबाज का कहना है कि मौजूदा समय में वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फेवरेट मानते हैं। अभिषेक ने कहा कि

'रोहित शर्मा वर्तमान में विश्व में मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं'।

युवराज सिंह ने सीखाए हैं Abhishek Sharma को क्रिकेट के गुण

abhishek sharma favourite cricketer rohit sharma

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने एक इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था। बता दें, अभिषेक उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जोकि अपने फेवरेट दिग्गज से ही क्रिकेट के गुण सीख रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज न सिर्फ अभिषेक के फेवरेट हैं, बल्कि उनके गुरु भी हैं। कई बार उन्हें युवराज के साथ स्पॉट किया गया है। अभिषेक ने करंट प्लेयर्स में अपने फेवरेट के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा का नाम लिया है।

इसी IPL में Abhishek Sharma ने लगाई पहली सेंचुरी

अभिषेक शर्मा को उनकी ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शैली के लिए जाना जाता है। वो साल 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं। लेकिन इस आईपीएल 2025 में उन्होंने पहली सेंचुरी लगाई है। खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। युवा सलामी बल्लेबाज ने 256 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए हैं। उनकी ये पारी देखने के बाद दिग्गज भी उनके मुरीद हो गए हैं।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- LIVE मैच में सूर्यकुमार यादव ने ली अभिषेक शर्मा की तलाशी, दोनों जेब में हाथ डालकर टटोला पर्चा, VIDEO वायरल