इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Aakash Chopra ने चुनी प्लेइंग-XI, अक्षर-श्रेयस को किया बाहर, केएल-यशस्वी को दी ओपनिंग
Published - 17 May 2025, 12:39 PM | Updated - 17 May 2025, 12:54 PM

Table of Contents
Aakash Chopra: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी, इसकी कल्पना की जा रही है। तो अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग-11 बता दी है। खास बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया है। जबकि दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में हैं।
Aakash Chopra ने चुनी इंग्लैंड के खिलाफ अपनी प्लेइंग-11

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जिसके लिए संभावित प्लेइंग-11 को पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया है। उन्होंने टीम के कप्तान का जिक्र नहीं किया है, लेकिन बतौर विकेटकीपर उन्होंने ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।
जायसवाल संग केएल राहुल को ओपनिंग का दिया मौका
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग-11 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को जगह दी है। तीसरे नंबर पर उन्होंने साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को स्थान दिया है। देवदत्त पड़िक्कल इंजरी के चलते मैदान से दूर हैं, लेकिन खिलाड़ी जल्द ही वापसी कर सकता है। वहीं, हैरान करने वाली बात ये है कि आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को टीम में जगह नहीं दी है। जबकि शुभमन गिल को चौथे स्थान पर रखा है। जबकि वो बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।
Aakash Chopra ने बतौर विकेटकीपर पंत को किया टीम में शामिल
आकाश चोपड़ा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है। वहीं, नंबर-6 पर उन्होंने नीतीश कुमार रेड्डी और सांतवें स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मौका दिया है। इसके साथ ही दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को टीम में स्थान दिया है। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाजी का डिपार्टमेंट दिया है। जबकि 11वें खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी या प्रसिद्ध कृष्णा में से एक प्लेइंग-11 में जगह मिलने की बात कही है।
Aakash Chopra ने चुनी संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें- आखिरकार करुण नायर को मिला टीम इंडिया में मौका, जानिए कब खेलेंगे मैच
Tagged:
team india kl rahul shreyas iyer yashasvi jaiswal Ind vs Eng ENG vs IND axar patel aakash chopra