जो रूट से पहले इन 9 खिलाड़ियों ने अपने 100वें टेस्ट मैच में बनाए हैं शतक
Published - 08 Feb 2021, 05:38 PM

Table of Contents
क्रिकेट का सबसे लंबा व पुराना फॉर्मेट आज भी क्रिकेट फैंस को लुभाता है। टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी कम ही होते हैं और अगर कोई खिलाड़ी अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगा दे, तो ये तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
किसी भी बल्लेबाज के लिए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाना बड़ा माइलस्टोन जैसा है। मगर ये माइलस्टोन हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विश्व क्रिकेट में ऐसे कुल 9 ही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने बेहद अहम 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया है।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 9 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है। इनमें से एक तो आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सामने ये कारनामा किया है।
100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 9 बल्लेबाज
9- जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत दौरे पर आए कप्तान जो रूट का फॉर्म भारतीय गेंदबाजों का सिर दर्दी दे दी है। जी हां, जो रूट कमाल के फॉर्म में है, जिसे रोकने में भारतीय गेंदबाजों के छक्के छूटते दिख रहे हैं।
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों में रूट एक दोहरा शतक व एक डैडीज हंड्रेड लगाकर भारत दौरे पर आए। जहां, चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे और उन्होंने वहां सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ही रूट ने बेहतरीन दोहरा शतक लगाया।
रूट ने 377 गेंदों पर 218 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके व 2 छक्के लगाए। इस कमाल की पारी को खेलने के साथ ही रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 100वें बल्लेबाज बन गए। बताते चलें, रूट ने अब तक अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 50.20 के औसत से 8484 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 5 दोहरे शतक, 20 शतक व 49 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
8- हाशिम अमला
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हाशिम अमला क्रिकेट जगत के वह आठवें खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया था। इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज भी रहे, जिन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की।
हाशिम अमला ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 12 जनवरी 2017 को अपना 100वां टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने शानदार 134 रनों की पारी खेली। हाशिम अमला ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके लगाए थे। उनकी इस कमाल की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने ये मैच श्रीलंका को एक पारी व 118 रन के बड़े अंतर से हराया था।
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने 124 टेस्ट मैचों में 49.97 के से 9282 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक के साथ साथ 41 अर्धशतकीय पारियां आईं।
7- ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ विश्व क्रिकेट के सातवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में 100 रन बनाने का कारनामा किया था। स्मिथ ने ये बड़ी उपलब्धि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने हासिल की थी।
ग्रीम स्मिथ ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 2012 में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था और वहां उन्होंने 273 गेंदों पर 131 रनों की कमाल की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 20 चौके लगाए थे।
इस दिग्गज बल्लेबाज की शतकीया पारी की मदद से साउथ अफ्रीका टीम ने 12 रन के अंतर से ये टेस्ट मैच जीता था। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 117 मैच खेले और इस दौरान ुन्होंने 48.25 के औसत से 9265 रन बनाए। इस दौरान 27 शतक व 38 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले।
6- रिकी पोंटिंग
विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग भी इस लिस्ट में शामिल हैं और वह अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले छठवें बल्लेबाज थे। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पोंटिंग उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसकी विश्व क्रिकेट में तूती बोलती थी।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2006 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 120 रनों की कमाल की पारी खेली थी। पोंटिंग ने इसके लिए 174 गेंदों का सामना किया था और अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके व 1 छक्का भी जड़ा था। इतना ही नहीं पहली पारी में शतक लगाने के बाद भी पोंटिंग नाम की आंधी थमी नहीं थी।
उन्होंने दूसरी पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए 143 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 16 चौके जड़े थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8 विकेट से जीता था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 41 शतक दर्ज हैं।
5- इंजमाम उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक विश्व क्रिकेट में अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे। साथ ही वह ये कारनामा करने वाले अपने देश के लिए दूसरे बल्लेबाज रहे।
इंजमाम ने 2005 में भारत के खिलाफ बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने 100वां टेस्ट मैच खेला। इस मैच में उन्होंने भारतीय गेंदबाजो की पिटाई करते हुए 264 गेंदों पर 184 रनों की यादगार पारी खेली। इस पारीमें उन्होंने 25 चौके जड़े थे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ये मैच भारत को 168 रनों के बड़े अंतर से हराया था, जिसमें इंजमाम की इस विशाल पारी ने अहम योगदान दिया था। इंजमाम ने अपने टेस्ट करियर में 120 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 8830 रन बनाए। इसमें उनके बल्ले से 25 शतक व 46 अर्धशतकीय पारियां आईं।
4- एलेक्स स्टुअर्ट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलेक्स स्टुवर्ट विश्व क्रिकेट के चौथे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने का कारनामा किया। एलेक्स ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सन् 2000 में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में ये ऐतिहासिक पारी खेली थी।
हालांकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये मुकाबला ड्रॉप पर खत्म हुआ था, लेकिन एलेक्स की वो पारी बहुत खास रही थी। उन्होंने पहली पारी के दौरान 105 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
एलेक्स स्टुवर्ट के ऑलओवर टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 133 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.54 के औसत से 8463 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से में 15 शतकीय पारियां निकलीं।
3- गोर्डन ग्रीनिज
अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी गोर्डन ग्रीनिज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। ग्रीनिज ने 12 अप्रैल 1990 में सैंट जोन्स के मैदान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 149 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी
इसी के साथ ग्रीनित वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अपने 100वें मुकाबले में शतक लगाया। इस मैच में विंडीज टीम ने इंग्लैंड को 32 रनों से हार का स्वाद चखाया था।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि वह दौर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सुनहरा दौर था, जब टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुआ करते थे। ग्रीनित ने अपने टेस्ट करियर में 108 मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 7558 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक व 34 अर्धशतक लगाए।
2- जावेद मियांदाद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से रहे हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली है। वह ये कारनामा करने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाज रहे।
ये पारी जावेद मियांदाद के लिए और खास इसलिए बन गई क्योंकि उन्होंने ये उपलब्धि अपनी चिर प्रतिद्वंदी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेला था। भारत और पाकिस्तान के बीच ये टेस्ट मुकाबला 1989 को लाहौर में खेला गया था।
जहां, मियांदाद ने 289 गेंदों पर 145 रन की गजब की पारी खेली थी। इस दौरान मियांदाद ने 10 चौके भी जडे़ थे। ये मैच ड्रॉ रहा था लेकिन जावेद के इस शतक ने मैच को यादगार बना दिया। करियर की बात करें, तो उन्होंने 124 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.27 की औसत के साथ 8832 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 48 अर्धशतक लगाए।
1- कॉलिन काऊडरे
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कॉलिन काऊडरे क्रिकेट इतिहास के वह पहले बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया था। ये कारनामा इंग्लैंड के कॉलिन काऊडरे ने ये रिकॉर्ड अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1968 में किया था।
1968 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए टेस्ट मैच में कॉलिन काऊडरे ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए पहली पारी में 104 रन बनाए थे। इस शानदार पारी में कॉलिन ने 15 चौके लगाए थे।
कॉलिन काऊडरे ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 114 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 44 के औसत के साथ 7624 रन बनाए। टेस्ट में उनके नाम पर 22 और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।